Former IPS officer Kiran Bedi Birthday: टेनिस चैंपियन किरण बेदी कैसे बन गईं IPS ऑफिसर, जानें और कई रोचक बातें यहां

Former IPS Kiran Bedi Birthday: देश की पहली महिला IPS अफसर किरण बेदी का आज जन्मदिन है। किरण बेदी ने टेनिस प्लेयर के तौर पर अपने करिअर की शुरुआत की और सफल भी हुईं लेकिन फिर सिविल सर्विस की ओर झुकाव बढ़ने पर यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर आईपीएस अफसर बनीं।

एजुकेशन डेस्क। देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी आज भी यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। 9 जून 1949 में जन्मी डॉ. किरण बेदी ने 1972 में यूपीएससी क्वालिफाई किया और आईपीएस बनीं लेकिन क्या आपको पता है कि अपने सख्त नेचर और अपराधियों के हौसले पस्त करने वाली यह पुलिस अधिकारी टेनिस चैंपियन रह चुकी हैं। आज उनका 74वां जन्मदिन है तो आइए जानते हैं करिअर से रिलेटेड उनकी कुछ खास बातें… 

kiran Bedi Birthday: टेनिस में बनाना था करिअर फिर चुना आईपीएस
देश की पहली महिला आईपीएस अफसर किरण बेदी का इंटरेस्ट शुरू में खेल की तरफ था। उनके पिता प्रकाश पेशवारिया और मां प्रेम पेशवारिया ने उनकी रुचि को देखते हुए उन्हें टेनिस खेलने के लिए स्टेडियम में दाखिला करा दिया। किरण बेदी ने वर्ष 1966 में नेशनल जूनियर टेनिस चैंपियनशिप भी जीता। इसके बाद उन्होंने उन्होंने कई नेशनल और स्टेट लेवल चैंपियनशिप भी जीती, लेकिन कई एडमिनिस्ट्रेटिव अफसरों के संपर्क में रहने के दौरान उनका झुकाव सिविल सर्विस की ओर बढ़ा और फिर उन्होंने यूपीएससी क्वालिफाई कर आईपीएस ज्वाइन किया।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Sachin Tendulkar 50th birthday: अंदर से कैसा दिखता है सचिन तेंदुलकर का 100 करोड़ से ज्यादा का घर- देखें inside photo

kiran bedi career and education: खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल
अमृतसर में जन्मी किरण बेदी खेल के साथ पढ़ाई में भी शुरू से ही अच्छी थीं। इन्होंने 1963 में हाईस्कूल और 1965 में इंटरमीडिएट की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास की। 1965 में उन्होंने गवर्मेंट वीमेन कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद पॉलिकल साइंस में एमए भी किया। यही नहीं, पढ़ाई में इंटरेस्ट होने के चलते उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी भी किया। 

ये भी पढ़ें. Anand Mahindra Birthday : हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से MBA हैं आनंद महिंद्रा, इन कारों का रखते हैं शौक

Former IPS Kiran Bedi Birthday: लेक्चरर के पद पर भी जॉब की
 देश की पहली महिला आईपीएस के करिअर में कई मोड़ आए, जब उनके माता-पिता और जानने वालों ने उनके करिअर की दिशा समझने में भूल की। एमए की पढ़ाई के बाद किरण बेदी ने अमृतसर के एक कॉलेज में लेक्चरर की नौकरी ज्वाइन की। ऐसा लगा की अब वे आगे शिक्षक के रूप में अपना करिअर बनाएंगी लेकिन हुआ कुछ और। पढ़ाने के साथ वह यूपीएसी की तैयारी में भी जुट गईं।

kiran bedi upsc qualify year: 1972 में यूपीएससी क्वालिफाई किया 
किरण बेदी ने वर्ष 1972 में यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की और देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बनीं। इसके बाद मसूरी में नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में उनकी ट्रेनिंग हुई। 80 अफसरों के बैच में वह अकेली महिला कैंडिडेट थीं। अपने पुलिस के करिअर में भी कई कठिनाइयों का सामना करने के साथ उन्होंने कई पुरस्कार हासिल किए। उन्हें यूनाइटेड नेशंस मेडल, रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के साथ ही राष्ट्रपति से भी पुरस्कार मिल चुका है। किरण बेदी ने 2007 में अपनी इच्छा से रिटायरमेंट ले लिया।

ये भी पढ़ें. Anushka Sharma Birthday: विरुष्का की 12 सबसे प्यारी फोटो  

kiran bedi birthday special: अब राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय
किरण बेदी ने रिटायरमेंट के बाद सोशल वर्क शुरू किया। इसके साथ ही 2011 में अन्ना हजारे के आंदोलन में भी सक्रिय रहीं। 2015 में किरण बेदी ने भाजपा ज्वाइन कर लिया। उन्होंने दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से सीएम कैंडिडेट के तौर पर चुनाव भी लड़ा। वह 2016 से 2021 तक पुडुचेरी की राज्यपाल भी रही हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'