Goa Board 12th class Result 2023 : गोवा बोर्ड ने घोषित किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट, 95.46 फीसदी पास...अभ्यर्थी यहां देखें परिणाम

गोवा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट gbshse.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Yatish Srivastava | Published : May 6, 2023 1:31 PM IST / Updated: May 08 2023, 03:56 PM IST

एजुकेशन डेस्क। गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।  अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. करीब 20 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हए थे. विद्यार्थी  8 मई, 2023 को सुबह 9 बजे से अपने व्यक्तिगत स्कूलों से प्रोविजनल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. 

गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट प्रतिशत 
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जारी परीक्षा परिणाम के मुताबिक इस साल प्रदेश में 12वीं कक्षा में  95.46 फीसदी अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. छात्राएं इस बार भी छात्रों से कुछ ही अंतर से आगे निकल गई हैं. इस बार छात्राओं का पास प्रतिशत  95.88% रहा जबकि कुल 95.03% छात्रों ने भी सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें. AP Board 10th Class Results 2023: फिर लड़कियों ने मारी बाजी, 75.38 फीसदी रहा रिजल्ट...छात्रों का पास प्रतिशत 69.27 फीसदी रहा

19377 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा
गोवा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वं कक्षा की परीक्षा में कुल 19,802 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा में 19377 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जबकि परीक्षा में कुल 18, 497 विद्यार्थियों को सफलता मिली है. परीक्षा परिणाम अच्छा आने से अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है.

ये  भी पढ़ें. AP Board 10th Class Results 2023 Live: एपी एसएससी 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित, 72.26 फीसदी पास...बस एक कॉल करें और जानें रिजल्ट

Goa Board 12th रिजल्ट यहां चेक करें
अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं और Announcement लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद Check GBSHSE 12th Result 2023 पर जाएं और अपना रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें. आपकी मार्कशीट ओपेन हो जाएगी. मार्कशीट को डाउनलोड कर आप हार्ड कॉपी भी रख सकते हैं. 

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से दो टर्म में 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया गया था. पहले टर्म की परीक्षा 10 नवंबर से 25 नवंबर 2022 तक आयोजित की गई थी. वहीं, दूसरे टर्म की परीक्षाएं 15 मार्च से 31 मार्च 2023 तक आयोजित हुई थी.

Share this article
click me!