
एजुकेशन डेस्क. नीट यूजी (NEET UG 2023)की परीक्षा देश भर में रविवार को आयोजित की जा रही है। 499 शहरों में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन मणिपुर के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा स्थगित किए जाने से अभ्यर्थियों में नाराजगी के साथ निराशा है। दरअसल एनटीए ने प्रदेश में हो रहे हिंसक दंगों को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है।
मणिपुर में 5751 अभ्यर्थियों को देनी थी नीट यूजी
मणिपुर में 5751 अभ्यर्थियों को नीट यूजी (NEET UG 2023) शामिल होना था। इसमें हिंसा को देखते हुए, NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने मणिपुर को स्थगित कर बाद में कराने का फैसला लिया है। परीक्षा से एक दिन पहले यह फैसला आने से कई अभ्यर्थियों में रोष है। हालांकि एनटीए ने नई परीक्षा तिथि जल्द घोषित करने की बात भी कही है।
पढ़ें. NEET UG 2023: एनटीए ने जारी किया एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी यहां से कर सकते हैं डाउनलोड
मणिपुर शिक्षा राज्य मंत्री की अपील पर नीट यूजी स्थगित
राज्य में हिंसक दंगों और भय के माहौल को देखते हुए शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) से परीक्षा को स्थगित किए जाने के संबंध में अनुरोध किया था। ऐसे में हालात को देखते हुए एनटीए ने परीक्षा निरस्त कर दी। अन्य सभी राज्यों में परीक्षा एनटीए की गाइडलाइन के अनुसार ही आयोजित की जाएगाी।
कई परीक्षार्थी आसपास के जिलों से पहले ही आ चुके थे शहर
रविवार को नीट यूजी की परीक्षा देने के लिए आसपास के गांव से पहले ही शहर आ चुके थे। कोई रिश्तेदार के यहां आ चुका था तो किसी ने लॉज या होटल में कमरा बुक कर लिया था। ऐसे में उनके समय के साथ पैसे भी खर्च हुए जिससे उनमें निराशा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब परीक्षा निरस्त करनी थी तो कम से कम दो दिन पहले सूचना जारी की जानी चाहिए थी। प्रशासन को परीक्षार्थियों के लिए सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए थे।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi