हर्षिता दवे: 22 साल की उम्र में MPPSC 2024 टॉपर, दादी का अधूरा सपना पूरा किया, बनी डिप्टी कलेक्टर

Published : Sep 13, 2025, 01:58 PM IST
Harshita Dave MPPSC 2024 Female Topper

सार

Harshita Dave MPPSC 2024 Female Topper: इंदौर की हर्षिता दवे ने एमपीपीएससी में फीमेल अनारक्षित श्रेणी में टॉप कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया है। महज 22 साल की उम्र में हर्षिता ने यह मुकाम पाया। पढ़ें हर्षिता दवे की सक्सेस स्टोरी।

Harshita Dave MPPSC 2024 Success Story: इंदौर की हर्षिता दवे ने साबित कर दिया कि अगर मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन साथ हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। महज 22 साल की उम्र में हर्षिता ने MPPSC 2024 की परीक्षा में फीमेल अनारक्षित श्रेणी में टॉप कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार का, बल्कि पूरे शहर का गर्व बढ़ा दिया है। जानिए हर्षिता दवे के बारे में, उनका एजुकेशन, प्रिपरेशन स्ट्रेटजी और फैमिली डिटेल्स।

MPPSC 2024 महिला कैटेगरी में टॉपर बनीं हर्षिता दवे

हर्षिता ने इस परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की है और महिला कैटेगरी में सबसे ऊपर रहीं। उन्होंने बीए और एमए किया है। उनके पिता, डॉ विकास दवे, साहित्य अकादमी के डायरेक्टर हैं और मां, सुनीता दवे, एक प्राइवेट स्कूल में हिंदी की टीचर हैं। हर्षिता ने बचपन से ही पढ़ाई और प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रदर्शन किया।

हर्षिता दवे की MPPSC प्रिपरेशन स्ट्रेटजी

हर्षिता एमपीपीएससी की तैयारी के लिए रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ाई करती थी। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने प्रारंभिक स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर और माधव विद्यापीठ को दिया। आगे की तैयारी उन्होंने आजाद पी-3 क्लासेस में की, जहां उन्हें लखन पटेल और महेंद्र पाटीदार से मार्गदर्शन मिला। इंटरव्यू की तैयारी में प्रदीप मिश्रा का सहयोग भी उनके लिए महत्वपूर्ण रहा।

हर्षिता ने प्रशासनिक सेवा में जाने का दादी का अधूरा सपना किया पूरा

हर्षिता की सफलता पर परिवार बेहद खुश है। उनके बड़े भाई हार्दिक दवे एक न्यूज एंकर हैं। हर्षिता बचपन से ही इंटरनेशनल डिबेटर रही है और एमपीपीएससी में सफलता उसकी लगातार मेहनत का परिणाम है। दादी सुशीला दवे का सपना सिविल सर्विसेज में जाना था लेकिन 1966 में पढ़ाई बीच में छोड़कर उन्हें शादी करनी पड़ी थी, अब पोती की सफलता से भावुक हैं। हर्षिता ने प्रशासनिक सेवा में जाने का अपनी दादी का अधूरा सपना पूरा किया।

ये भी पढ़ें- MPPSC Toppers 2024 Success Story: टॉपर देवांशु शिवहरे, गिरिराज और हर्षिता कौन हैं? बने डिप्टी कलेक्टर

90 से ज्यादा नेशनल डिबेट पुरस्कार जीत चुकी हैं हर्षिता दवे

हर्षिता डिबेट की शौकीन हैं और उन्होंने 90 से ज्यादा राष्ट्रीय और एक अंतरराष्ट्रीय डिबेट जीती हैं। उन्होंने हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। उनके अनुसार हिंदी पर अच्छी पकड़ से परीक्षा में उन्हें काफी फायदा मिला।

इंदौर की बेटियों के लिए बनी प्रेरणा

हर्षिता दवे की कहानी सिर्फ परिवार या शहर के लिए गर्व का कारण नहीं है, बल्कि यह उन सभी युवाओं और खासकर बेटियों के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपनों के लिए कठिन मेहनत कर रही हैं। हर्षिता का संदेश साफ है- सही दिशा, मार्गदर्शन और निरंतर मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- देवांशु शिवहरे: नर्सिंग ऑफिसर मां का बेटा बना MPPSC 2024 टॉपर, अब IAS का लक्ष्य 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद