Student Loan Early Payoff Tips: स्टूडेंट लोन जल्दी कैसे चुकाएं? जानिए आसान स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Published : Aug 11, 2025, 01:07 PM ISTUpdated : Aug 11, 2025, 01:11 PM IST

How to Pay Off Student Loans Faster: स्टूडेंट लोन जल्दी खत्म करना चाहते हैं? जानें आसान और असरदार स्टेप-बाय-स्टेप तरीका, जो आपकी EMI कम करेंगे और लोन जल्दी खत्म करने में मदद करेंगे। इससे ब्याज बचा सकेंगे और अपना क्रेडिट स्कोर भी मजबूत बना सकेंगे।

PREV
16
तय समय से पहले चुका सकते हैं स्टूडेंट लोन, जानिए कैसे

कॉलेज की डिग्री हासिल करने के बाद करियर की शुरुआत का सपना जितना मीठा लगता है, उतना ही कड़वा हो सकता है स्टूडेंट लोन का बोझ। अगर ये कर्ज लंबे समय तक सिर पर टंगा रहे, तो शादी, घर खरीदना, बिजनेस शुरू करना जैसे बड़े सपने भी टल सकते हैं। लेकिन अच्छी खबर ये है कि थोड़ी प्लानिंग और सही कदम उठाकर आप अपना स्टूडेंट लोन तय समय से पहले चुका सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दे रहे हैं, जो लोन चुकाने की रफ्तार तेज कर देगा और आपका क्रेडिट स्कोर भी मजबूत बनाएगा।

26
अपने लोन की पूरी जानकारी जुटाएं, बजट बनाएं और उस पर टिके रहें

सबसे पहले अपने लोन के बारे में डिटेल लिस्ट बनाएं। जैसे कुल बाकी रकम (Principal), ब्याज दर (Interest Rate), मासिक किस्त (EMI), लोन का प्रकार (सरकारी, प्राइवेट) यह जानना जरूरी है। अब हर महीने की इनकम और खर्च का रिकॉर्ड रखें। गैर जरूरी खर्च जैसे बार-बार बाहर खाना, फालतू शॉपिंग या महंगी सब्सक्रिप्शन को कम करें। जितना ज्यादा आप बचाएंगे, उतना ज्यादा लोन में डाल पाएंगे।

36
ऑटो-पेमेंट सेट करें, न्यूनतम EMI से ज्यादा चुकाएं

अपने बैंक अकाउंट से लोन की EMI ऑटोमेटिक कटने का ऑप्शन चुनें। इससे पेमेंट कभी लेट नहीं होगा। कई बार ब्याज दर में 0.25% तक की छूट भी मिल सकती है। साथ ही अगर आपका मिनिमम EMI 5000 रुपए है, तो कोशिश करें कि हर महीने 5,500 या 6,000 भरें। ये एक्स्ट्रा अमाउंट सीधे मूलधन में जाएगा, जिससे ब्याज कम लगेगा और लोन जल्दी खत्म होगा।

46
बोनस, टैक्स रिफंड या एक्स्ट्रा इनकम का इस्तेमाल

कोई भी एक्स्ट्रा पैसा- जैसे बोनस, ओवरटाइम, साइड जॉब की कमाई या टैक्स रिफंड, सीधे लोन के मूलधन में डालें। ये आपके रिपेमेंट पीरियड को महीनों या सालों तक घटा सकता है। अगर एक से ज्यादा लोन ली है तो जिस लोन की ब्याज दर सबसे ऊंची है, उस पर पहले ज्यादा पेमेंट करें। बाकी लोन की मिनिमम EMI भरते रहें। इससे आपका इंटरेस्ट का बोझ तेजी से घटेगा।

56
रीफाइनेंस या कंसोलिडेशन पर विचार करें

अगर आपके पास कई लोन हैं, तो उन्हें एक साथ मिलाकर कम ब्याज दर वाले लोन में बदलना (Refinance) फायदेमंद हो सकता है। लेकिन ध्यान रखें, सरकारी लोन को रीफाइनेंस करने पर IDR या लोन माफी जैसी स्कीम के फायदे खो सकते हैं।

66
स्कीम और लोन माफी प्रोग्राम चेक करें

टीचर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स, पब्लिक सर्विस और मिलिट्री पर्सनल के लिए सरकार लोन माफी (Loan Forgiveness) के ऑप्शन देती रहती है। हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट से ही जानकारी लें, ताकि लोन माफी के नाम पर चलने वाले फ्रॉड से बच सकें।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories