
UPSC Mains Answer Writing Tips by IAS Pari Bishnoi: यूपीएससी आंसर राइटिंग में यदि आपको भी परेशानी हो रही है, तो यहां IAS परी बिश्नोई के बताए आसान स्टेप-बाइ-स्टेप प्रोसेस को समझें और फॉलो करें। क्योंकि एक अच्छे उत्तर रातोंरात नहीं लिखे जाते, एक-एक स्टेप फॉलो करके यह स्किल डेवलप की जा सकती है। IAS परी बिश्नोई ने 5 स्टेप्स में बताया है कि बिना किसी दबाव के उत्तर लिखना कैसे शुरू करें। जानिए
पहला स्टेप: ज्यादातर कैंडिडेट अपनी यूपीएससी की तैयारी के शुरुआत से ही आंसर लिखना शुरू कर देते हैं और फिर यह सोचते हैं कि हम तो परफेक्ट आंसर नहीं लिख पा रहे हैं। जबकि पहले उन्हें आंसर पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। बहुत सारे टॉपर्स के ऑनलइन कॉपी पढ़ें और समझें की एक अच्छा आंसर कैसे लिखा जाता है।
दूसरा स्टेप: IAS परी बिश्नोई ने बताया है कि यूपीएससी की तैयारी की शुरुआत में ही आपको अच्छे आंसर नहीं लिखने हैं। आप पहले जो पढ़ रहे हैं, उसी से ओपन बुक आंसर लिखने की प्रैक्टिस करें।
तीसरा स्टेप: IAS परी बिश्नोई के अनुसार यूपीएससी मेन्स के दौरान बहुत सारे कोचिंग इंस्टीट्यूट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आंसर राइटिंग कराते हैं। ऐसे प्लटफॉर्म पर जाएं। यहां बहुत सारे यूपीएससी एस्पिरेंट्स पार्टिसिपेट करते हैं। आप भी अपने आंसर लिखें, वहां अपलोड करें और अन्य कैंडिडेट्स के आंसर के साथ अपना आंसर कंपेयर करें। इससे आपको पता चलेगा कि आपने कितना अच्छा लिखा है।
ये भी पढ़ें- IPS आशना चौधरी की 10 खूबसूरत तस्वीरें देख हर कोई हो गया फिदा
चौथ स्टेप: टेस्ट सीरीज रेगुलर दें। लेकिन सब्जेक्ट वाइज टेस्ट सीरीज दें। परी बिश्नोई के अनुसार जबतक आप ये चारों स्टेप फॉलो कर रहे हैं, आपको अच्छी यूपीएससी आंसर राइटिंग के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं। धीरे-धीरे प्रैक्टिस के साथ आप बहुत ही अच्छा आंसर लिखने लगेंगे।
पांचवा स्टेप: IAS परी बिश्नोई ने बताया कि ऊपर बताए चारों स्टेप्स के बाद आपको पांचवें स्टेप्स में आना है, जिसमें आपको टाइम पर आंसर राइटिंग करने पर फोकस करना है। इस तरह से आप अगर स्टेप-बाइ-स्टेप अपने आंसर राइटिंग स्किल को सुधारेंगे तो आपको डर नहीं लगेगा। आप अपने डर पर पूरी तरह से काबू पा लेंगे जिससे यूपीएससी मेन्स में एक अच्छा आंसर लिख सकेंगे। नीेचे देखें वीडियो-
ये भी पढ़ें- IPS नवजोत सिम्मी की 10 फोटोज, हर लुक में लगती हैं शानदार
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi