IBPS PO, SO 2025 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन की प्रक्रिया शुरू, जानें स्टेप्स और लास्ट डेट

Published : Jul 31, 2025, 01:46 PM ISTUpdated : Jul 31, 2025, 01:54 PM IST
IBPS PO SO Application Correction 2025

सार

IBPS PO SO Form Correction: आईबीपीएस ने पीओ और एसओ भर्ती 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो खोल दी है। उम्मीदवार 1 अगस्त 2025 तक ibps.in पर जाकर फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। जानें पूरी प्रक्रिया और फीस।

IBPS PO SO Application Correction 2025: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने आज, 31 जुलाई 2025 (गुरुवार) से PO या SO भर्ती 2025 एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो खोल दी है। उम्मीदवार 1 अगस्त 2025 (शुक्रवार) तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। अगर आपने IBPS PO या SO भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया है और अब उसमें कोई गलती ठीक करना चाहते हैं, तो समय रहते फॉर्म में सुधार कर लें। जानिए कैसे करें फॉर्म करेक्शन?

IBPS 2025 PO या SO भर्ती 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में कौन कर सकता है बदलाव?

सिर्फ वही उम्मीदवार अपने PO या SO भर्ती 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं जिन्होंने अपना आवेदन फॉर्म समय पर भरकर सबमिट कर दिया है। निर्धारित शुल्क का भुगतान भी कर दिया है।

IBPS PO या SO भर्ती 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में कितनी बार मिलेगा सुधार का मौका

IBPS ने साफ किया है कि उम्मीदवार सिर्फ एक बार ही अपने फॉर्म को एडिट और दोबारा सबमिट कर सकते हैं। इसलिए सुधार करने से पहले सारे डिटेल्स को ध्यान से चेक कर लें। एक बार फाइनल सबमिशन के बाद फिर से बदलाव की अनुमति नहीं होगी।

IBPS PO, SO फॉर्म में सुधार कैसे करें?

  • सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर IBPS PO या SO करेक्शन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी डिटेल्स भरें और लॉगिन करें।
  • आपका आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • जरूरी बदलाव करें और जानकारी दोबारा चेक जरूर कर लें।
  • फॉर्म करेक्शन के लिए लागू 200 रुपए का करेक्शन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • फॉर्म को दोबारा सबमिट करें और उसकी कॉपी डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए उसका एक प्रिंटआउट भी निकाल कर सुरक्षित रख लें।

IBPS PO Application Form Corrections Direct Link

IBPS SO Application Form Corrections Direct Link

ये भी पढ़ें- CAT 2025 Preparation Strategy: 4 महीने में टॉप पर्सेंटाइल पाने का फुल प्लान

IBPS PO या SO फॉर्म करेक्शन फीस कितना है?

आवेदन में सुधार के लिए GST समेत 200 रुपए शुल्क रखा गया है। ये शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए समान है, चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हों। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपने एक से ज्यादा बार आवेदन किया है, तो सिर्फ लेटेस्ट एप्लिकेशन फॉर्म में ही सुधार करें। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

ये भी पढ़ें- Career Tips: सिर्फ डिग्री नहीं, नौकरी के लिए ये स्किल्स भी हैं जरूरी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे