IAF अग्निवीरवायु भर्ती 2024: 8 जुलाई से agnipathvayu.cdac.in पर करें आवेदन, योग्यता, उम्र सीमा समेत डिटेल यहां चेक करें

Published : Jun 17, 2024, 06:56 PM IST
IAF Agniveervayu Recruitment 2024 Notification Out

सार

IAF Agniveervayu Recruitment 2024: IAF अग्निवीरवायु भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर पुरुष और महिला दोनों कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।

IAF Agniveervayu Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीरवायु इंटेक के लिए रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी कर दिये हैं। वायु सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के इच्छुक पुरुष और महिला कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर 8 जुलाई को सुबह 11 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 28 जुलाई, रात 11 बजे तक है।

IAF अग्निवीरवायु भर्ती सेलेक्शन एग्जाम 18 अक्टूबर से

IAF अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आवेदन करने वाले पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए सेलेक्शन एग्जाम 18 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी।

आईएएफ अग्निवीरवायु भर्ती 2024: आयु सीमा

आईएएफ अग्निवीरवायु भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा एडमिशन के दिन तक के लिए 21 वर्ष है। यानि कैंडिडेट का जन्म 3 जुलाई 2004 और 3 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए। ऊपरी आयु सीमा

IAF Agniveervayu Recruitment 2024: वैवाहिक स्थिति और गर्भावस्था

केवल अविवाहित उम्मीदवार ही पात्र हैं। इसके अलावा केवल अविवाहित अग्निवीरवायु ही एयरमैन के रूप में नियमित कैडर में सेलेक्शन के लिए पात्र होंगे। महिला उम्मीदवारों को चार साल की इंगेजमेंट अवधि के दौरान गर्भवती नहीं होने का वचन देना होगा।

IAF Agniveervayu Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

(ए) साइंस सब्जेक्ट

कैंडिडेट को इंटरमीडिएट या कक्षा 12 वीं परीक्षा या समकक्ष मैथ्स, फिजिक्स में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। या कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए जिसमें कुल मिलाकर 50% अंक और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक हो। नॉन प्रोफेशन सब्जेक्ट फिजिक्स और मैथ्स के साथ दो साल का वोकेशन कोर्स उत्तीर्ण हो जिसमें कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ प्रोफेशनल कोर्स उतीर्ण और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट, मैट्रिकुलेशन हो।

(बी) साइंस सब्जेक्ट्स के अलावा अन्य

उम्मीदवारों को कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम, विषय में इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। या कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स उत्तीर्ण किया हो और वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक हों। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

IAF Agniveervayu Recruitment 2024 detail notification

ये भी पढ़ें

दिलचस्प नौकरियां जहां काम करने के नहीं, मस्ती करने के मिलते हैं पैसे

कितनी पढ़ी-लिखी है आलिया भट्ट, एक्ट्रेस की पिक्चर बुक में क्या है खास

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे