दो IAS बेटियों की मां हिमानी डाबी भी क्रैक कर चुकी हैं UPSC एग्जाम, टॉपर भी रहीं

Published : Jan 04, 2024, 04:19 PM ISTUpdated : Jan 04, 2024, 05:44 PM IST
ias tina dabi riya dabi and mother himani dabi

सार

आईएएस टीना डाबी की मां हिमाली डाबी खुद यूपीएससी परीक्षा की पूर्व टॉपर और सेवानिवृत्त भारतीय इंजीनियरिंग सेवा अधिकारी हैं। बेटी टीना डाबी को आईएएस ऑफिसर बनाने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। जानिए

टीना डाबी 2016 की यूपीएससी परीक्षा टॉपर रहीं हैं। टीना डाबी एक ऐसी आईएएस ऑफिसर हैं जो यूपीएससी टॉपर बनने से लेकर अब तक लगातार अपनी पर्सनल वजहों से चर्चा में रही हैं। टीना डाबी जैसलमेर में जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत हैं। टीना डाबी की उपलब्धियों के बारे में लगभग हर किसी को जानकारी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी मां हिमानी कांबले भी यूपीएससी पूर्व टॉपर रह चुकी हैं। हिमानी कांबले ने अपनी बेटियों टीना डाबी और रिया डाबी की यूपीएससी सफलता में अहम भूमिका निभाई है। जानिए हिमानी कांबले के बारे में डिटेल।

टीना डाबी और रिया डाबी दोनों बहनें बनीं IAS

टीना डाबी जहां 2016 की यूपीएससी परीक्षा टॉपर रहीं वहीं रिया डाबी ने 2020 की यूपीएससी परीक्षा में 15वीं अखिल भारतीय रैंक हासिल करते हुए राजस्थान के अलवर में सहायक कलेक्टर का पद संभाला। रिया डाबी के पति, आईपीएस ऑफिसर मनीष कुमार ने भी उसी वर्ष यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की थी। अप्रैल 2023 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी।

यूपीएससी परीक्षा की पूर्व टॉपर और सेवानिवृत्त भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस ऑफिसर

टीना डाबी की मां हिमाली डाबी खुद यूपीएससी परीक्षा की पूर्व टॉपर और सेवानिवृत्त भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस ऑफिसर हैं। टीना डाबी को आईएएस अधिकारी बनने की राह में सहयोग देने के लिए उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले थी। एक इंटरव्यू में हिमाली ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की चुनौतियों पर जोर देते हुए कहा, इस परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं है। यह बहुत कठिन है। टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करके और आईएएस अधिकारी बनने के अपने सपने को हासिल करके अपनी मां के समर्पण का सम्मान किया। बता दें कि हिमाली डाबी मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल में भी टॉपर रही थीं।

ये भी पढ़ें

दो मिनट का वीडियो कॉल और 200 कर्मचारियों की चली गई नौकरी, हैरान रह गये एम्पलाई

IOCL Apprentice Recruitment 2023: 1820 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल, जानें आवेदन का तरीका, डिटेल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025 जारी, जानिए कैसे चेक करें स्कोर और कटऑफ
ICAI CA जनवरी 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, देखें ऑफिशियल वेबसाइट लिंक