IBPS पीओ मेन्स रिजल्ट 2025 जारी, पर्सनालिटी टेस्ट कब होगा? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Published : Dec 02, 2025, 10:37 AM IST
ibps po personality test date

सार

IBPS ने IBPS PO Mains Result 2025 जारी कर दिया है। उम्मीदवार 1 से 7 दिसंबर 2025 तक अपना स्कोरकार्ड ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां जानें रिजल्ट चेक करने की आसान प्रक्रिया, एग्जाम डिटेल्स और अगले चरण पर्सनालिटी टेस्ट की पूरी जानकारी।

IBPS PO Mains Result 2025 Out: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने आधिकारिक तौर पर IBPS PO Mains Result 2025 जारी कर दिया है। देशभर में आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार सीधे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। IBPS ने स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए 7 दिसंबर 2025 तक की विंडो ओपन की है। यानी आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन्स रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए के लिए कैंडिडेट को कुल 7 दिन का समय दिया गया है। सफल कैंडिडेट देर न करें, क्योंकि यह लिंक सीमित समय के लिए ही एक्टिव रहेगा।

कैसे चेक करें IBPS PO Mains Result 2025?

रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। बस नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिख रहे लिंक IBPS PO Mains Result 2025 पर क्लिक करें।
  • नई विंडो खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
  • सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और सुरक्षित सेव कर लें।
  • आगे की प्रक्रिया में काम आने के लिए इसका प्रिंटआउट जरूर लें।

आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा से जुड़े मुख्य पॉइंट

  • IBPS PO Mains Exam देशभर में 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया था।
  • परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों सेक्शन शामिल थे।
  • कुल 190 मिनट की टाइम लिमिट थी।
  • पेपर हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में उपलब्ध था।

आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट 2025 के बाद क्या है अगला चरण

जिन उम्मीदवारों ने IBPS PO Mains परीक्षा पास कर ली है, उन्हें अब अगले स्टेप यानी Personality Test (Self-Report) के लिए बुलाया जाएगा। इसका शेड्यूल IBPS जल्द ही अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से पोर्टल चेक करते रहें।

ये भी पढ़ें- बिना बिजनेस अमीर कैसे बनें? जानिए नौकरी वालों के लिए 5 स्मार्ट तरीके

IBPS PO वैकेंसी डिटेल: इतने पदों पर होगी नियुक्ति

इस साल IBPS ने कुल 5,208 प्रोबेशनरी पदों पर नियुक्ति का लक्ष्य रखा है। यह मौका उन युवाओं के लिए बेहद खास है जो पब्लिक सेक्टर बैंकों में सुरक्षित और सम्मानजनक करियर बनाने का सपना देखते हैं। अगर आपका रिजल्ट क्लियर हो गया है, तो अब Personality Test की तैयारी शुरू कर दें। और अगर रिजल्ट देखने बाकी है, तो तुरंत स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें ताकि आखिरी तारीख निकल न जाए। लेटेस्ट अपडेट और आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए IBPS की वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करते रहें।

ये भी पढ़ें- AI से सवाल कैसे पूछें? जानिए सही तरीका जो आपको को पता होना चाहिए

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?