IBPS RRB Recruitment Notification 2023: बैंक पीओ और क्लर्क के पदों पर निकलीं 8600 भर्तियां, यहां देखें direct link

IBPS RRB Recruitment Notification 2023: आईबीपीएस ने बैंकों में बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बैंक पीओ और क्लर्क के पदों पर 8600 से अधिक भर्तियां की जाएंगी। कैंडिडेट्स ibps.in पर डीटेल्स चेक कर सकते हैं।

 

Yatish Srivastava | Published : Jun 1, 2023 5:29 AM IST / Updated: Jun 01 2023, 12:03 PM IST

एजुकेशन डेस्क। बैंक में जॉब करने के इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है।आईबीपीएस (IBPS) ने बैंक में बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक पीओ और क्लर्क के पदों पर जल्द ही 8600 से अधिक भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। वर्ष 2023 के लिए IBPS क्लर्क और पीओ के एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं। कैंडिडेट्स बैंक की वेबसाइट पर 01 जून से 21 जून 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

IBPS RRB Recruitment Notification 2023: ग्रामीण बैंकों में जॉब की ढेरों अपॉर्चुनिटी हैं. आईबीपीएस में क्लर्क, मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पदों पर आईबीपीएस (IBPS) ने 8612 पदों के लिए भर्ती निकाली है। एग्जाम सामान्य भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से होगा। 

ये भी पढ़ें. Indian Navy Agniveer Recruitment 2023: नेवी में 1300 पदों पर होंगी भर्तियां, यहां करें आवेदन

ibps notification for bank jobs: दो फेज में होगा IBPS एग्जाम
आईबीपीएस की ओर से निकाली गई भर्ती में क्लर्क और बैंक पीओ पदों  के लिए एग्जाम दो फेज में होगा। हालांकि ऑफिसर स्केल  2 और 3 के लिए एक ही एग्जाम आयोजित किया जाएगा। बैंक की एग्जाम कैलेंडर के अनुसार तो 5, 06, 12, 13 और 19 अगस्त 2023 को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा (IBPS RRB Clerk Exam) और आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा (IBPS RRB PO Exam) तय की है। वहीं बात करें आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल 2 और 3 के एग्जाम की तो 10 सितंबर 2023 को इसका एग्जाम होगा।

ये भी पढ़ें. OPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर और रेंजर के 176 पदों पर निकली भर्तियां, यहां करें अप्लाई

ibps recruitment for bank po and clerk: रिटेन एग्जाम के बाद होगा इंटरव्यू 
आईबीपीएस के रिटेन एग्जाम के बाद ग्रुप A ऑफिसर ( स्केल 1, 2 और 3 ) की भर्ती के लिए इंटरव्यू भी आयोजित होगा।  नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों  की ओर से नाबार्ड और आईबीपीएस की मदद से विशेष पैनल के अधिकारियों के मदद से इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। उसी के अनुसार भर्तियां भी होंगी।  

registration start for ibps recruitment 2023: ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक जारी
आईबीपीएस की ओर से निकाली गई भर्ती के नोटिफिकेशन बैंक की वेबसाइट पर मौजूद हैं। एक बार डीटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कैंडिडेट्स  स्टेट वाइज खाली पद, एलिजिबिलिटी, सेलेक्शन प्रोसेस और अन्य डीटेल्स चेक कर सकेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन एप्लीकेशन का लिंक भी यहां मौजूद रहेगा 

Share this article
click me!