REET मेंस 2023 लेवल 1 स्कोर कार्ड जारी, कैंडिडेट्स इस direct link से करें डाउनलोड

REET Mains Level 1 का स्कोर कार्ड आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) की ओर से जारी कर दिया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट से कैंडिडेट स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। राजस्थान सबॉर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से रीट मेन्स लेवल 1 (REET Mains Level 1) का स्कोर कार्ड आज जारी कर दिया गया है। रीट मेन्स लेवल 1 के एगाजम में शामिल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर rsmssb.rajasthan.gov.in से पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर रख भी सकते हैं।  

REET Mains Level 1 Marksheet: 9 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स हुए शामिल
रीट लेवल वन के एग्जाम में 9 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। रीट परीक्षा में 9 लाख 65 हजार कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें कुल 9 लाख 2 हजार कैडिडेट्स शामिल हुए थे।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. REET Mains 2023 Result Out: लेवल-1 के लिए रीट मेंस का परिणाम घोषित, यहां करें चेक

reet level 1 score card released:  48,000 शिक्षक पदों पर होनी है भर्ती  
आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) की ओर से REET 2022 परीक्षा 25 फरवरी, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित की गई थी। RSMSSB की ओर से रीट एग्जाम सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12 बजे से कराए गए थे। REET 2022 भर्ती परक्षा शिक्षकों के कुल 48,000 खाली पदों पर भर्ती के आयोजित की जा रही है। इसमें  21,000 प्राथमिक शिक्षक और 27,000 उच्च प्राथमिक शिक्षकों के पद शामिल हैं।   

Reet level 1 score card ऐसे करें डाउनलोड

रीट थर्ड ग्रेड लेवल -1 का रिजर्ट 27 मई को घोषित किया गया था। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया था। 21 हजार पदों पर भर्ती के लिए कुल 41 हजार 546 कैंडिडेट्स को एग्जाम में शॉर्ट लिस्ट किया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा