पश्चिम बंगाल सरकार की घोषणा, इस साल से शुरू होगा चार साल का ग्रेजुएशन ऑनर्स कोर्स...जानें कौन-कौन से कॉलेज होंगे शामिल

पश्चिम बंगाल सरकार ने इस एकेडमिक ईयर से चार साल का ग्रेजुएशन आनर्स कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। ऐसे में ग्रेजुएन अब तीन साल की बजाए चार साल का होगा।  

Yatish Srivastava | Published : May 31, 2023 4:41 PM IST

एजकेशन डेस्क। पश्चिम बंगाल सरकार ने स्टूडेंट्स को इस साल से नई सौगात दी है। इस एकेडमिक ईयर से सभी सरकारी और गवर्नमेंट एडेड कॉलेज और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में प्रदेश सरकार ग्रेजुएशन लेवल पर चार साल का ऑनर्स कोर्स शुरू करने जा रही है। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से जारी बयान में बताया कि सभी स्टेक होल्डर्स और प्रदेश की ओर नियुक्त विशेषज्ञों के पैनल से बातचीत और उनके रिकमंडेशन के बाद यह डिसीजन लिया गया है। 

पश्चिम बंगाल में ग्रेजुएशन ऑनर्स कोर्स
प्रदेश सरकार के योग्य अफसरों की ओर से चार साल के ग्रेजुएन लेवल के प्रोग्राम सभी गवर्नमेंट कॉलेजों, गवर्नमेंट एडेड कॉलेजों और गवर्नमेंट की ओर से स्पॉनसर्ड हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में शुरू किया जाएगा। नए एकेडमिक सेशन 2023-2024 से चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स करने वालों को यूजीसी के नेशनल कोर्स और यूजीसी के मान्यता प्राप्त कोर्स के अनुसार ही डिग्री दी जाएगी। यह इस समय मौजूद तीन साल के कोर्स के स्थान पर होगा। चार साल के ऑनर्स कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव कुछ समय से स्टेट गवर्नमेंट के कंसीडरेशन में था।

ये भी पढ़ें NEP Big Decision: टीचर बनने के लिए NEP ने नियमों में किया बदलाव, जानें क्या होगी मिनिमम क्वालिफिकेशन

रिकमेंडेशन के लिए बनाई थी एक्सपर्ट कमेटी
स्टेट गवर्नमेंट ने मामले की जांच करने और नेशनल करिकुलम और क्रेडिट फ्रेमवर्क के इम्प्लीमेंटेशन के संबंध में एक रिकमेंडेशन देने के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने ही चार साल के यूजी कोर्स को शुरू करने के लिए सिफारिश की थी। इस कोर्स को शूरू करने के लिए थोड़े और बजट की जरूरत है।

ये भी पढ़ें NEP 2020: क्या है राष्ट्रीय शिक्षा नीति, जिसमें 10+2 की जगह लेगा नया फार्मेट; कैसे होगी फायदेमंद

प्रदेश के एजुकेशन मिनिस्टर ब्रत्य बसु ने पिछले हफ्ते इस बारे में मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही थी। पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट भी हाल ही में जारी किए गए हैं। ऐसे में उन्होंने इसका नोटिफिकेशन जारी करने में देरी पर चिंता जताई थी। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 की कुछ मेन क्वालिटी में तीन साल के कोर्स की जगह ग्रेजुएशन लेवल पर चार साल के ऑनर्स कोर्स और दो साल के बजाय एक साल का पोस्टग्रेजुएट कोर्स या फिर 4+1 फॉरमेट शामिल है। 

Share this article
click me!