ICSE 10th Class Toppers List 2023: आईसीएसई में 9 स्टूडेंट्स ने किया टॉप, जानें क्या है इनमें खास

Published : May 14, 2023, 06:51 PM ISTUpdated : May 14, 2023, 07:27 PM IST
cbse

सार

आईसीएसई 10वीें की परीक्षा में 9 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। खास बात ये है कि इन सभी नौ स्टूडेंट्स को समान अंक मिले हैं। टॉपर्स की लिस्ट यहां देखें।

एजेकेशन डेस्क। आईसीएसई (ICSE) 10वीं की परीक्षा में इसबार कुल 98.94% प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.  पिछले बार की तुलना में इस बार पास प्रतिशत में 1.03 प्रतिशत अंक की गिरावट आई है। हालांकि खास बात ये है कि इसबार  आईसीएसई 10वीं में 9 छात्रों ने टॉप किया है।  

कुल 98.94 फीसदी पास, टॉपर्स लिस्ट जारी
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज दिन में ICSE या कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए थे। CISCE ने नतीजों की घोषणा के साथ ही टॉपर्स की सूची भी घोषित कर दी गई है। दसवीं में कुल 98.94 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

ये भी पढ़ें. ICSE Board 10th Class Result 2023: 10वीं में 98.94 फीसदी स्टूडेंट्स पास, लड़कियों ने मारी बाजी

सीआईएससीई (CISCE) की ओर से 27 फरवरी से 29 मार्च तक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। छात्र अब अपने UID और इंडेक्स नंबर का प्रयोग कर कर CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर अपना ICSE परिणाम 2023 देख सकते हैं। छात्र अपना परिणाम 2023 एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें. CISCE Board 10th 12th Class Result 2023 Live: 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट

CISCE परिणाम 2023 के अनुसार कक्षा 10 में, नौ छात्रों ने 499 अंक प्राप्त किए और परीक्षा में टॉप किया। आईसीएसई कक्षा 10 में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.21% है जो लड़कों की तुलना में 0.5 प्रतिशत अधिक। छात्रों का पास प्रतिशत 98.71 फीसदी है।

सभी टॉपर्स के समान अंक
इस बार आईसीएसई में 9 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। टॉपर्स के अंकों में इस बार खास ये है कि सभी के नंबर समान हैं। सभी ने कुल 499 अंक प्राप्त किए हैं। टॉपर्स की लिस्ट जारी करते हुए बोर्ड ने भी इसे बेहद रोचक अंदाज में बताया था।

दसवीं में टॉपर्स लिस्ट इस प्रकार है

नाममार्क्स
रुशील कुमार 499
अनन्या कार्तिक 499
श्रेया उपाध्याय 499
अद्वय सरदेसाई499
यश मनीष भसीन 499
तनय सुशील शाह 499
हिया संघवी499
अविशी सिंह 499
संबित मुखोपाध्याय 499

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?