सीआईएससीई की ओर से आज आईसीएसई (ISCE) 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। कुल 98.94 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसमें कुल लड़कियों ने बाजी मार ली है।
एजुकेशन डेस्क। सीआईएससीई (CISCE) ने आईएससी (ISC) 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में इतने प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। स्टूडेंट्स अपने परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.og या result.cisce.org पर देख सकते हैं। इसबार 10वीं क्लास में (ICSE) में इस बार 98.94 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हालांकि पिछले साल की तुलना में यह 1.03 प्रतिशत कम है। इसबार आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल ढाई लाख से अधिक स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
दसवीं में लड़कियों ने किया बेहतर प्रदर्शन
CISCE की ओर से 10th का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। पिछले वर्ष के आंकड़ों के मुताबिक लड़को एवं लड़कियों का ओवरऑल पास पर्सेंटेज बराबर रहा था लेकिन इस बार लड़कियों ने कक्षा 10वीं में बेहतर प्रदर्शन किया है। कक्षा 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.21 रहा है वहीं लड़कों का पास पर्सेंटेज 98.71 फीसदी रहा। पिछले साल ICSE बोर्ड परीक्षा में कुल 99.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. इसमें लड़के और लड़कियों का पास प्रतिशत बराबर ही था। वर्ष 2022 में छात्राओं का पास प्रतिशत 99.98 था जबकि कुल 99.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
ये भी पढ़ें. CISCE Board 10th 12th Class Result 2023 Live: 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट
हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स जरूरी
आईसीएसई कक्षा 10वीं पास करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। जो लोग ऐसा करने में विफल रहते हैं, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें. CBSE Board Class 10th Result 2023: हाईस्कूल में बेटियों ने मारी बाजी, पास प्रतिशत में लड़कों को पछाड़ा
यहां देखें ISC कक्षा 12 के परिणाम