ISC Class 12th Result 2023: इंटरमीडिएट में 96.93 स्टूडेंट्स पास, लड़कियां फिर अव्वल...देखें क्या रहा परसेंटेज

आईएससी (ISC) 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में कुल 98,505 छात्र शामिल हुए. इनमें 96.93% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. आईएससी में इसबार में 98.01% लड़कियां और 95.96% लड़के पास हुए हैं.

एजुकेशन डेस्क। आईएससी (ISC) 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। इंटरमीडिएट में 96.93 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.45 अंक कम है। परीक्षा का परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। स्टूडेंट्स आवश्यक विवरण डालकर बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।  रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

12वीं में भी लड़कियों ने मारी बाजी
सीबीएसई की तरह आईएससी 12वीं कक्षा में भी छात्राओं ने बाजी मार ली है. छात्राओं का पास प्रतिशत 98.01 रहा वहीं छात्रों का पास प्रतिशत 95.96 फीसदी दर्ज किया गया है। वहीं 2022 के ISC रिजल्ट में लड़कियों ने 99.52 प्रतिशत पास प्रतिशत अंक पास किए थे जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.26% रहा था.

Latest Videos

ये भी पढ़ें CISCE Board 10th 12th Class Result 2023 Live: 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट

ऐसे चेक कर सकते हैंं रिजल्ट
CISCE 10th, 12th रिजल्ट प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पर पर रिजल्ट जारी होने पर उसका लिंक एक्टिवेट हो जायेगा। आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें। मांगी गयी जानकारी जैसे रोल नंबर एवं अन्य डिटेल भरकर सबमिट करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा जहां से आप अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें CBSE Board Class 10th Result 2023: हाईस्कूल में बेटियों ने मारी बाजी, पास प्रतिशत में लड़कों को पछाड़ा

इस बार 2.5 लाख से अधिक छात्र CISCE ICSE, ISC 2023 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. 13 फरवरी से CISCE ISC 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हुई थी और 31 मार्च को संपन्न हुई. ICSE या कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी 2023 से 29 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी। सीबीएसई का रिजल्ट आउट होने के बाद से आईसीएसई और आईएसई के स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान