IIM कोझिकोड में मैनेजमेंट में एग्जीक्यूटिव पीजी प्रोग्राम के 17वें बैच की शुरुआत

Published : Jun 24, 2024, 06:54 PM IST
iim kozhikode executive post graduate programme in management

सार

आईआईएम कोझिकोड में मैनेजमेंट में एग्जीक्यूटिव पीजी प्रोग्राम के 17वें बैच की शुरुआत की घोषणा कर दी गई है। यह दो वर्षीय प्रोग्राम है जिसे खासतौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है। डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें।

आईआईएम कोझिकोड ने मैनेजमेंट में एग्जीक्यूटिव पीजी प्रोग्राम (ईपीजीपी) के 17वें बैच के शुरुआत की घोषणा की। यह प्रोग्राम खासतौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस कोर्स के जरिए मैनेजमेंट स्किल प्राप्त करने के साथ ही जटिल बिजनेस एनवायरमेंट को प्रभावी ढंग से नेविगेट करने के लिए प्रोफेशनल्स में स्ट्रेटजिक थॉट्स और लीडरशिप डेवलप होता है। यह पहल कैरियर के डेवलपमेंट और इंडस्ट्रीज की प्रासंगिकता के लिए मीड करियर ऑफिसर्स को आवश्यक एडवांस्ड मैनेजमेंट स्किल से लैस करता है। कोर्स की अवधि 2 साल है।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में प्रोग्राम

इस प्रोग्राम ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में लगातार जगह बनाकर ग्लोबल एप्रिसिएशन हासिल की है, जो इसकी एकेडमिक एक्सीलेंस और दुनिया भर के प्रोफेशनल्स पर प्रभाव को उजागर करती है। AMBA, EQUIS द्वारा मान्यता प्राप्त और IIMK LIVE द्वारा समर्थित, यह प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव एजुकेशन के लिए एक प्रमुख ऑप्शन के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करता है।

पिछला ग्रुप सक्सेस

मैनेजमेंट में एग्जीक्यूटिव पीजी के 16वें ग्रुप (2023-2025) ने 619 प्रोफेशनल्स के रिकॉर्ड-तोड़ नामांकन के साथ एक नया मानदंड स्थापित किया। इस ग्रुप में आर्किटेक, मेडिकल और चार्टर्ड अकाउंटिंग जैसे विविध एजुकेशनल बैकग्राउंड के प्रतिभागियों को शामिल किया गया, जिनके पास 3 से 25 वर्षों का इंडस्ट्रीयल एक्सपीरिएंस था। इसमें 24 प्रतिशत महिलाएं शामिल थीं।

प्रोफेशनल्स में ईमानदारी और लीडरशिप क्वालिटी डेवलप करना है उद्देश्य

17वें बैच की शुरुआत पर आईआईएम कोझिकोड के निदेशक प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी ने नैतिक नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा हमारे कार्यक्रम का उद्देश्य प्रोफेशनल्स में ईमानदारी और नेतृत्व के गुणों को डेवलप करना है ताकि वे अपने संगठनों में प्रभावशाली बदलाव ला सकें।

इंडस्ट्री कोलैबोरेशन और एजुकेशन आउटरिच

टाइम्सप्रो के चीफ बिजनेस ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव एजुकेशन, सुनील सूद ने कहा, मैनेजमेंट में एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की शुरुआत डायनेमिक बिजनेस लैंडस्केप को नेविगेट करने के स्किल के साथ प्रोफेशनल्स को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

प्रोग्राम स्ट्रक्चर और कोर्स करने के फायदे

दो साल के एमबीए प्रोग्राम में 750 घंटे का इंटरैक्टिव एजुकेशन शामिल है, जो सम्मानित फैकल्टी और इंडस्ट्री एक्सपर्ट के नेतृत्व में ऑन-कैंपस मॉड्यूल है। कार्यक्रम के सफल समापन पर प्रतिभागियों को 13,000 से अधिक प्रोफेशनल्स के पूर्व छात्र नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त होती है।

एडमिशन प्रोसेस

एडमिशन के लिए संभावित उम्मीदवारों को एक टफ सेलेक्शन प्रोसेस से गुजरना पड़ता है, जिसमें कार्यकारी प्रबंधन योग्यता परीक्षा (ईएमएटी) और एक पर्सनल इंटरव्यू शामिल है। ऑप्शन के तौर पर आवेदक पिछले तीन वर्षों के भीतर प्राप्त कैट, जीआरई या जीमैट स्कोर जमा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

जानिए 4 इंजीनियरों ने कैसे लीक किये यूपी RO, ARO एग्जाम क्वेश्चन पेपर

कौन है अर्चना मकवाना, स्वर्ण मंदिर में योग कर फंसी, मिल रही धमकी

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CUET UG 2026: आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, NTA ने छात्रों को किया अलर्ट
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल