Jai Anmol Ambani: ED ने बैंक लोन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी से पूछताछ की है, जिससे वे सुर्खियों में आ गए हैं। इस बीच जानिए जय अनमोल अंबानी की पढ़ाई, करियर और निजी जिंदगी से जुड़ी खास बातें।
Anmol Ambani Education: कितने पढ़े-लिखे हैं जय अनमोल अंबानी?
भारतीय बिजनेसमैन अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी का जन्म 12 दिसंबर 1991 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने मुंबई के नामी कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। आगे की पढ़ाई के लिए ब्रिटेन चले गए, जहां उन्होंने सेवन ओक्स स्कूल से शिक्षा हासिल की। फिर जय अनमोल ने यूनाइटेड किंगडम की मशहूर वारविक बिजनेस स्कूल में दाखिला लिया। यहां से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान ही उनका झुकाव बिजनेस मैनेजमेंट और फाइनेंस की तरफ हो गया था।
24
Jai Anmol Ambani Career: मात्र 18 साल की उम्र में शुरू किया करियर
जय अनमोल ने बहुत कम उम्र में ही फैमिली बिजनेस में कदम रख दिया था। महज 18 साल की उम्र में उन्होंने रिलायंस म्यूचुअल फंड में समर इंटर्नशिप की। पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2014 में उन्होंने औपचारिक तौर पर रिलायंस ग्रुप जॉइन किया। 2016 में रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक बनाए गए। फिर इसके एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी बने। उनकी अनुमानित नेट वर्थ $3.3 बिलियन (20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा) है।
34
Anmol Ambani Reliance Position: बिजनेस में अहम भूमिका
अनमोल अंबानी को अनिल अंबानी के कारोबार को दोबारा पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाने वाला माना जाता है। उन्होंने रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस और रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट जैसे मामलों में भी अहम फैसले लिए। 2019 में जय अनमोल और उनके छोटे भाई जय अंशुल अंबानी को रिलायंस इंफ्रा के बोर्ड में शामिल किया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 40 फीसदी तक उछाल देखा गया।
जय अनमोल अंबानी की पर्सनल लाइफ और लग्जरी लाइफस्टाइल
अनमोल अंबानी सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं। उन्होंने कृष्णा शाह से शादी की है। वह परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित आलीशान 17 मंजिला इमारत ‘एबोड’ में रहते हैं। इसमें हेलिपैड, स्विमिंग पूल जैसी सभी लग्जरी सुविधाएं हैं। कारों के शौक के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं। उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम और लेम्बोर्गिनी गैलार्डो जैसी महंगी गाड़ियां हैं। इसके अलावा, प्राइवेट जेट, हेलिकॉप्टर भी है, जिनका इस्तेमाल बिजनेस ट्रैवल के लिए करते हैं।