JEE Main 2023 Session 2 Registration: सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो नहीं खुली, एनटीए ने नहीं दिया अब तक कोई अपडेट

Published : Feb 09, 2023, 01:05 PM IST
NTA conduct Exam

सार

JEE Main 2023 Session 2 Registration: एनटीए की ओर से जारी नेटिफिकेशन के मुताबिक, जो उम्मीदवार सेशन 1 और 2 दोनों में शामिल होते हैं, उनके दोनों अंकों में सर्वश्रेष्ठ को रैंकिंग के लिए माना जाएगा। जेईई मेन सेशन 2 आवेदन पोर्टल 7 मार्च तक खुला रहना है। 

एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023 Session 2 Registration: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से जारी एक नोटिस के मुताबिक, ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2023 के दूसरे सेशन के रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस में देरी हुई है। जेईई मेन 2023 नोटिफिकेशन में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि दूसरे सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होने वाली थी। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक आवेदन फॉर्म ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपलोड नहीं किया है। वहीं, एप्लिकेशन विंडो कब खोला जाएगा इसकी भी अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।

बता दें कि जेईई मेन के पहले सत्र का रिजल्ट आ चुका है। यह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। नए उम्मीदवार और पहले सेशन में शामिल हो चुके उम्मीदवार दोनों ही सेशन 2 के लिए उपस्थित हो सकते हैं। सेशन 2 के रिजल्ट घोषित होने के बाद ही जेईई मेन ऑल इंडिया रैंक का ऐलान किया जाएगा।

पेपर 2 का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नेटिफिकेशन के मुताबिक, जो उम्मीदवार सेशन 1 और सेशन 2 दोनों में शामिल होते हैं, उनके दो अंकों में से सर्वश्रेष्ठ को रैंकिंग के लिए माना जाएगा। परीक्षा के तहत जारी नोटिस के अनुसार, जेईई मेन सेशन 2 आवेदन पोर्टल 7 मार्च तक खुला रहना है। प्रवेश पत्र मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। जेईई मेन 2023 सेशन 2 परीक्षा अस्थायी रूप से 6 अप्रैल, 7 अप्रैल, 8 अप्रैल, 9 अप्रैल, 10 अप्रैल, 11 अप्रैल और 12 अप्रैल के लिए निर्धारित की गई थी। इन परीक्षा तारीख में कोई भी बदलाव होने पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की वेबसाइट के जरिए उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा। पहले सत्र में कुल 8 लाख 60 हजार उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 46 हजार उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी। इस बार इंजीनियरिंग के पेपर में कुल उपस्थिति 95.79 प्रतिशत रही। गौरतलब है कि जेईई मेन सेशन 1 पेपर 2 रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए