
करियर डेस्क। SSC JHT Final Result 2022 declared: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जेएचटी फाइनल एग्जाम 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम 2022 के लिए फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एसएससी जेएचटी फाइनल रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
वहीं, ऑनलाइन विकल्प में सहायक वरीयता भरने वाले उम्मीदवारों के फाइनल सेलेक्शन के लिए विचार किया गया है। अंतिम रूप से सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को पदों और विभागों का आवंटन पेपर-1 और पेपर-2 में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और उनकी ओर से ऑनलाइन प्रस्तुत किए गए पदों/ विभागों की वरीयता के आधार पर किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके एसएससी जेएचटी फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एसएससी जेएचटी फाइनल रिजल्ट 2022 को ऐसे करें चेक
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in को ओपन करें।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को एसएससी जेएचटी फाइनल रिजल्ट 2022 का लिंक मिलेगा।
उम्मीदवार इस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
रिजल्ट में दी गई जानकारी को क्रॉस चेक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
आरआरबी ने जारी किया अतिरिक्त पैनल लिस्ट
यही नहीं, रेलवे में भर्ती आयोजित करने वाली संस्था रेलवे भर्ती बोर्ड यानी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पैरामेडिकल, टेकनीशियन और जूनियर इंजीनियर पदों के लिए अतिरिक्त पैनल जारी किया है। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हो चुके हैं, वे क्षेत्रीय रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूची देख सकते हैं। बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड चंडीगढ़, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड सिलीगुड़ी, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गुवाहाटी और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड बेंगलुरु ने इन सभी पदों के लिए अतिरिक्त पैनल जारी किया है।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें