JEE Main 2025 एग्जाम डे गाइडलाइन, ले जाना न भूलें ये इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स

Published : Jan 21, 2025, 12:29 PM IST
jee main 2025 22nd january exam day guidelines documents

सार

JEE मेन 2025 परीक्षा 22 जनवरी से शुरू! परीक्षा केंद्र पर समय से पहुँचें, ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखें और निर्देशों का पालन करें। एडमिट कार्ड पहले ही जारी!

JEE Main 2025 Exam Day Guideline: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन सत्र 1 की परीक्षा 22 जनवरी 2025, बुधवार से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित होगी। जबकि पेपर 2 की परीक्षा 30 जनवरी को होगी। परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, ताकि वे परीक्षा में सम्मिलित हो सकें। आगे NTA द्वारा जारी कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचें

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। समय पर न पहुंचने पर परीक्षा के शुरू होने से पहले दिए जाने वाले निर्देशों को मिस करने का खतरा हो सकता है।

जरूरी डॉक्यूमेंट ले जाना न भूलें

उम्मीदवारों को अपने JEE Main 2025 Admit Card और Self Declaration (Undertaking) की प्रिंटेड कॉपी साथ लानी होगी। इसके अलावा, एक पासपोर्ट साइज फोटो (जो एप्लिकेशन फॉर्म में अपलोड की गई थी) और एक वैध पहचान पत्र (जैसे स्कूल आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड, आदि) लाना अनिवार्य है।

अलॉट की गई सीट पर ही बैठें

उम्मीदवारों को अपनी निर्धारित सीट पर ही बैठना होगा। अगर किसी ने अपनी सीट बदली तो उनकी कैंडेसी को रद्द कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- माइंड वॉरियर्स के लिए 7 IQ सवाल, क्या आप हल कर पाएंगे?

जरूरत पड़ने पर इनविजिलेटर की मदद लें

अगर परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है, तो उम्मीदवारों को इनविजिलेटर से मदद लेनी होगी। इसके अलावा, मेडिकल इमरजेंसी के लिए भी सहायता ली जा सकती है।

इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स

  • JEE Main Admit Card की प्रिंटेड कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र (जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, आदि)
  • PwD/PwBD प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • एक साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन

JEE Main एग्जाम शेड्यूल

  • पेपर 1 (बीई/बीटेक): दो शिफ्टों में 9 बजे से 12 बजे तक और 3 बजे से 6 बजे तक
  • पेपर 2 (आर्किटेक्चर/प्लानिंग): एक शिफ्ट में 3 बजे से 6:30 बजे तक

ये भी पढ़ें- सुभाष चंद्र बोस की ICS रैंक, कैसे क्रैक की कठिन सिविल सर्विसेज परीक्षा

जारी किये जा चुके हैं JEE Main Admit Card

परीक्षा के लिए Admit Card पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अगले तीन दिनों (28-30 जनवरी) के लिए Admit Card जल्दी ही जारी होंगे। उम्मीदवारों को अपनी तैयारी पूरी करने और समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार NTA की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

JEE Main 2025 Admit Card Direct Link to Download

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल पर ध्रुव राठी की डॉक्यूमेंट्री, कौन है ये यूट्यूबर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कौन हैं ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक? इस फेमस यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई, चौंका देगा इनका शाही ठाठ
भारत के 5 सबसे अनोखे पुल, जो हैं प्रकृति और इंजीनियरिंग का कमाल