गोवा में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन जेईई मेन, नीट 2024 स्कोर से, जीसीईटी परीक्षा रद्द

गोवा में अब सभी इंजीनियरिंग, मेडिकल कोर्स, कॉलेज में एडमिशन जेईई मेन, नीट 2024 रिजल्ट के आधार पर होगा।

Anita Tanvi | Published : Nov 8, 2023 8:57 AM IST / Updated: Nov 08 2023, 03:47 PM IST

डीटीई गोवा ने जीसीईटी परीक्षा रद्द कर दी है और जेईई मेन, नीट स्कोर को अपनाने का फैसला किया है। यानि अब गोवा में इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स में एडमिशन और फार्मेसी डिग्री में एडमिशन के लिए जेईई या एनईईटी 2024 स्कोर मान्य होगा। बता दें कि गोवा जीसीईटी परीक्षा लगभग दो दशकों से गोवा के प्रोफेशनल कॉलेजों में प्रवेश का आधार था लेकिन अब परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। 2024-25 से इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों को या तो जेईई-मेन या राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) पास करना होगा।

इंजीनियरिंग में एडमिशन जेईई स्कोर से

तकनीकी शिक्षा निदेशालय, गोवा ने वर्ष 2024-25 के लिए बी.टेक और बी.फार्मा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रद्द करने का फैसला किया है। नोटिस के अनुसार गोवा राज्य में डिग्री पाठ्यक्रम इंजीनियरिंग बी.ई. में एडमिश 2024-25 संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) के स्कोर/रैंक के आधार पर किया जाएगा। 

जेईई मेन 2024 रजिस्ट्रेशन डेट

जेईई मेन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। जेईई परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाती है। सेशन 1 परीक्षा जनवरी और जेईई सेशन 2 अप्रैल 2024 में एनटीए द्वारा आयोजित किया जाएगा।

मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन नीट स्कोर से

साथ ही नोटिस के अनुसार गोवा राज्य में डिग्री कोर्स फार्मेसी बी.फार्मा में एडमिशन वर्ष 2024-25 नीट स्कोर के आधार पर किया जाएगा। NEET 2024 रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुआ है। परीक्षा 5 मई 2024 को पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें

दुनिया की सबसे अमीर महिला पेशे से हैं लेखक, मां के साथ रिश्ते थे खराब

IIT के अलावा भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, फीस चेक करें

Share this article
click me!