गोवा में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन जेईई मेन, नीट 2024 स्कोर से, जीसीईटी परीक्षा रद्द

Published : Nov 08, 2023, 02:27 PM ISTUpdated : Nov 08, 2023, 03:47 PM IST
 engineering medical admissions in goa

सार

गोवा में अब सभी इंजीनियरिंग, मेडिकल कोर्स, कॉलेज में एडमिशन जेईई मेन, नीट 2024 रिजल्ट के आधार पर होगा।

डीटीई गोवा ने जीसीईटी परीक्षा रद्द कर दी है और जेईई मेन, नीट स्कोर को अपनाने का फैसला किया है। यानि अब गोवा में इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स में एडमिशन और फार्मेसी डिग्री में एडमिशन के लिए जेईई या एनईईटी 2024 स्कोर मान्य होगा। बता दें कि गोवा जीसीईटी परीक्षा लगभग दो दशकों से गोवा के प्रोफेशनल कॉलेजों में प्रवेश का आधार था लेकिन अब परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। 2024-25 से इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों को या तो जेईई-मेन या राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) पास करना होगा।

इंजीनियरिंग में एडमिशन जेईई स्कोर से

तकनीकी शिक्षा निदेशालय, गोवा ने वर्ष 2024-25 के लिए बी.टेक और बी.फार्मा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रद्द करने का फैसला किया है। नोटिस के अनुसार गोवा राज्य में डिग्री पाठ्यक्रम इंजीनियरिंग बी.ई. में एडमिश 2024-25 संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) के स्कोर/रैंक के आधार पर किया जाएगा। 

जेईई मेन 2024 रजिस्ट्रेशन डेट

जेईई मेन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। जेईई परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाती है। सेशन 1 परीक्षा जनवरी और जेईई सेशन 2 अप्रैल 2024 में एनटीए द्वारा आयोजित किया जाएगा।

मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन नीट स्कोर से

साथ ही नोटिस के अनुसार गोवा राज्य में डिग्री कोर्स फार्मेसी बी.फार्मा में एडमिशन वर्ष 2024-25 नीट स्कोर के आधार पर किया जाएगा। NEET 2024 रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुआ है। परीक्षा 5 मई 2024 को पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें

दुनिया की सबसे अमीर महिला पेशे से हैं लेखक, मां के साथ रिश्ते थे खराब

IIT के अलावा भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, फीस चेक करें

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज