
JEECUP Polytechnic Result 2025: JEECUP यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश जल्द ही UPJEE Polytechnic Result 2025 जारी करने वाला है। एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक, रिजल्ट 21 जून को जारी होना था, लेकिन अभी तक ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव नहीं हुआ है, हालांकि रिजल्ट लिंक कभी भी एक्टिव हो सकता है। ऐसे में यदि आपने भी इस साल यूपी पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा दी है, तो अपना रिजल्ट चेक करने के लिए तैयार रहें। रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट को उनके रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर जैसे डिटेल्स की जरूत पड़ेगी, जो कि उनके JEECUP Polytechnic एग्जाम एडमिट कार्ड में दर्ज है। तो कैंडिडेट रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें।
JEECUP Polytechnic Result 2025 जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल सभी कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही, JEECUP की ओर से कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे, जिनके आधार पर आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।
जब JEECUP Result 2025 घोषित हो जाएगा, तब अपना स्कोरकार्ड चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-
रिजल्ट के साथ ही JEECUP हर कैटेगरी की अलग-अलग कट-ऑफ लिस्ट भी जारी करेगा। जिन छात्रों के नंबर कट-ऑफ से बराबर या ज्यादा होंगे, वही आगे काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। काउंसलिंग की डेट और बाकी डिटेल्स भी जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।
UPJEE Polytechnic 2025 की परीक्षा 5 जून से 13 जून के बीच आयोजित की गई थी। इसके बाद JEECUP ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिस पर उम्मीदवार 15 जून 2025 तक आपत्ति दर्ज करा सकते थे। हर सवाल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए ₹100 का शुल्क था। अगर किसी उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई गई, तो वो पैसा वापस कर दिया जाएगा और आंसर की में सुधार किया गया। इसी फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाता है। UPJEE Polytechnic Result 2025 रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट और काउंसलिंग शेड्यूल के लिए JEECUP की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi