
एजुकेशन डेस्क। कर्नाटक बोर्ड की ओर से सोमवार 8 मई को कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में कुल 83.89 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। विद्यार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in या फिर karresults.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (केएसईएबी) ने सोमावार 8 मई 2023 को कर्नाटक बोर्ड SSLC का परिणाम घोषित कर दिया है। कर्नाटक 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। कर्नाटक बोर्ड की ओर से 31 मार्च 2023 से 15 अप्रैल 2023 तक 10वीं की परीक्षा आयोजित कराई गई थी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 8.60 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पिछले साल कुल पास प्रतिशत 85.63 फीसदी रहा था।
ये भी पढ़ें. Tamilnadu Board 12th Class Result: कक्षा 12 का परिणाम घोषित, 94.03 फीसदी पास...विद्यार्थी यहां देखें अपना रिजल्ट
चार छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन
इस बार कर्नाटक 10वीं के रिजल्ट में चार छात्रों ने कमाल किया है। कर्नाटक के 4 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 625/625 मार्क्स प्राप्त किए हैं। इनमें बेंगलुरु की भूमिका पाई, चिक्काबलापुर के यश गौड़ा, बेलगावी की अनुपमा हिरेहोली और विजयपुरा के भीमनगौड़ा पाटिल शामिल हैं। विद्यार्थियों के बेजोड़ प्रदर्शन से उनके शिक्षक और अभिभावक भी बेहद प्रसन्न हैं।
कर्नाटक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें
विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर जाएं और होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद दिए गए कॉलम में रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद सब्मिट कर दें। कुछ ही पलों में अपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। विद्यार्थी अपना परिणाम डाउनलोड कर हार्ड कॉपी भी रख सकते हैं।
कर्नाटक के ये तीन जिले रहे अव्वल
कर्नाटक बोर्ड की ओर से आज 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। कुल 83.89 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता हासिल की है। इसके साथ ही प्रदेश में पास प्रतिशत की बात करें तो चित्रदुर्ग जिले में सबसे अधिक 96.80 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। दूसरे नंबर पर मान्डया जिला है जहां पास प्रतिशत 96.74 फीसदी रहा। वहीं तीसरे नंबर पर हासन जिले में पास प्रतिशत 96.68 फीसदी रहा।
पुनर्परीक्षा के आवेदन 26 मई तक
कर्नाटक बोर्ड ने 10वीं का परिणाम जारी करने के साथ ही पुनर्परीक्षा का फार्म भी निकाल दिया है। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई है। प्रदेश में गवर्नमेंट स्कूलों की संख्या 5333 है जिनमें पढ़ने वाले 2,79,234 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसके अलावा प्राइवेट स्कूल में 90 फीसदी विद्यार्थियों को 10वीं में सफलता मिली है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi