आप जानते हैं "मन मसोस कर रह जाना" का मतलब? इन 6 मुहावरों की मीनिंग है जबरदस्त

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं? रोज़मर्रा के इस्तेमाल होने वाले मुहावरों जैसे 'उंगली पर नचाना', 'खून का प्यासा होना' और 'मन मसोस कर रह जाना' जैसे कई और मुहावरों के अर्थ जानें।

Anita Tanvi | Published : Nov 1, 2024 4:59 AM IST / Updated: Nov 01 2024, 10:30 AM IST

Muhavare in hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं में हिंदी मुहावरों का ज्ञान आपकी भाषा और अभिव्यक्ति के कौशल को प्रदर्शित करता है। मुहावरे संक्षिप्त और प्रभावी भाषा का एक अनमोल हिस्सा हैं, जिनका सही इस्तेमाल आपके उत्तरों को धारदार और रोचक बना सकता है। यहां कुछ प्रमुख मुहावरे हैं, जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इनके अर्थ को विस्तार से जानें।

मुहावरा- "उंगली पर नचाना"

मुहावरे का अर्थ: किसी को अपनी इच्छा के अनुसार कार्य करने के लिए मजबूर करना। जब कोई व्यक्ति दूसरे को अपनी इच्छानुसार नियंत्रण में रखता है और उससे अपनी मर्ज़ी के काम करवाता है, तो उसे 'उंगली पर नचाना' कहा जाता है। यह दिखाता है कि व्यक्ति कितनी चालाकी से दूसरों को अपने हिसाब से चला सकता है।

Latest Videos

मुहावरा- "खून का प्यासा होना"

मुहावरे का अर्थ: किसी से बदला लेने का प्रबल इरादा रखना। यह मुहावरा तब प्रयोग किया जाता है जब कोई व्यक्ति किसी के प्रति अत्यधिक क्रोध में हो और बदला लेने की इच्छा रखता हो। जैसे कि अगर किसी को किसी ने धोखा दिया हो और वह उस व्यक्ति से बदला लेने की ठान ले, तो उसे 'खून का प्यासा होना' कहते हैं।

मुहावरा- "मन मसोस कर रह जाना"

मुहावरे का अर्थ: चाहकर भी इच्छा पूरी न कर पाना। जब कोई व्यक्ति किसी चीज को करना चाहता है या पाना चाहता है, लेकिन उसे किसी कारणवश नहीं कर पाता, तो इसे 'मन मसोस कर रह जाना' कहते हैं। यह निराशा और असंतोष का भाव दर्शाने के लिए उपयोग होता है।

मुहावरा- "खेल बिगाड़ना"

मुहावरे का अर्थ: किसी योजना या कार्य को असफल बनाना। जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे के अच्छे काम या योजना में रुकावट डालता है या उसे खराब कर देता है, तो इसे ‘खेल बिगाड़ना’ कहते हैं। यह एक नकारात्मक मुहावरा है, जो किसी की योजना को नुकसान पहुंचाने के संदर्भ में उपयोग होता है।

मुहावरा- "गहरी नींद में होना"

मुहावरे का अर्थ: किसी चीज या स्थिति के प्रति पूरी तरह से अनजान या बेखबर होना। जब कोई व्यक्ति किसी महत्वपूर्ण घटना या जानकारी से अनजान होता है, तो यह मुहावरा प्रयोग में लाया जाता है। जैसे, यदि कोई कर्मचारी कंपनी की समस्याओं के बारे में नहीं जानता, तो कहा जा सकता है कि वह "गहरी नींद में है।"

मुहावरा- नानी याद दिलाना

मुहावरे का अर्थ: किसी को उस स्थिति का एहसास कराना जिससे वह पहले कभी दुखी या परेशान हुआ हो। जब किसी व्यक्ति को उसकी पुरानी कठिनाइयों या परेशानियों का स्मरण कराते हैं, तो यह मुहावरा इस्तेमाल होता है। उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति किसी खास स्थिति में गलती करता है, और उसे उसकी पिछली गलतियों का एहसास कराया जाता है, तो कहा जा सकता है कि "तुम्हें नानी याद दिलाई गई।"

ये भी पढ़ें

आप जानते हैं "बातों में बटन लगाना" का मतलब? 5 रोचक मुहावरों की मीनिंग है जबरदस्त

IQ Test: 7 चैलेंजिंग सवाल, जवाब देकर साबित करें कि आप हैं सबसे होशियार

Share this article
click me!

Latest Videos

'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन