क्या आप जानते हैं "गधे के सिर पर सोने का हार" का मतलब?

Published : Sep 25, 2024, 10:08 AM IST
Interesting muhavare

सार

Muhavare In Hindi: मुहावरे किसी भी भाषा की जान होते हैं जो उसे रंगीन बनाते हैं। ये मुहावरे न सिर्फ़ बोलचाल को रोचक बनाते हैं बल्कि गहरे अर्थ भी रखते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ रोचक मुहावरों और उनके मतलब के बारे में।

Muhavare In Hindi: मुहावरे भाषा का एक अद्भुत पहलू हैं। जो सिर्फ शब्दों का समूह नहीं होते, बल्कि इनमें गहरी भावनाएं और विचार छिपे होते हैं। ये मुहावरे किसी विशेष संस्कृति और समाज की झलक दिखाते हैं। भारतीय भाषाओं में मुहावरे एक विशेष स्थान रखते हैं, जो बोलचाल को जीवंत और रंगीन बनाते हैं। जानिए कुछ ऐसे मुहावरे और उनके अर्थ जो न केवल मनोरंजक के लिए हैं, बल्कि डेली लाइफ में उपयोगी भी होते हैं।

मुहावरा- "गधे के सिर पर सोने का हार"

मुहावरे का अर्थ: मूल्यवान वस्तु का अनदेखा होना। इस मुहावरे का इस्तेमाल तक किया जाता है जब कोई मूल्यवान चीज किसी ऐसे व्यक्ति या स्थान पर होती है जो उसकी कद्र नहीं करता, तो इसे 'गधे के सिर पर सोने का हार' कहा जाता है। यह मुहावरा बताता है कि जहां उसकी सही सराहना नहीं होती, वह बेकार है।

मुहावरा- "दिल का दाग"

मुहावरे का अर्थ: मानसिक या भावनात्मक दुःख। जब कोई व्यक्ति किसी गहरे दुःख या आघात का अनुभव करता है, तो उसे 'दिल का दाग' कहा जाता है। यह मुहावरा उस दुःख को दर्शाता है जो व्यक्ति के दिल में रह जाता है और उसे सालों-साल महसूस होता है।

मुहावरा- "तितली के पंखों की तरह"

मुहावरे का अर्थ: अनिश्चित या अस्थिर स्थिति। जब कोई व्यक्ति किसी परिस्थिति में स्थिर नहीं होता या उसका व्यवहार एकदम से बदल जाता है, तो उसके लिए इस मुहावरे का इस्तेमाल किया जाता है। यह उस व्यक्ति की अस्थिरता को व्यक्त करता है।

मुहावरा "अग्नि में तपना"

मुहावरे का अर्थ: कठिनाइयों का सामना करना या परीक्षा से गुजरना। जब कोई व्यक्ति किसी कठिनाई या चुनौती का सामना करता है, तो उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है। यह मुहावरा बताता है कि व्यक्ति अपने साहस और धैर्य के साथ कठिनाइयों को सहन कर रहा है।

मुहावरा- "गंगा का पानी"

मुहावरे का अर्थ: शुद्धता या पवित्रता। जब किसी चीज या व्यक्ति की पवित्रता या शुद्धता को दर्शाना हो, तो इस मुहावरे से उसे व्यक्त किया जा सकता है। यह मुहावरा बताता है कि वह चीज अत्यंत शुद्ध और मूल्यवान है।

मुहावरा- "बातों के घुंगरू"

मुहावरे का अर्थ: फालतू की बातें या बेतुकी बातें करना। जब कोई व्यक्ति बेतुकी या बेतरतीब बातें करता है, तो कहा जाता है कि वह 'बातों के घुंगरू' बजा रहा है। यह मुहावरा बताता है कि उसके शब्दों में कोई सच्चाई नहीं है।

ये भी पढ़ें

हर दिन 10 घंटे पढ़ाई, 1 साल की मेहनत और UPSC टॉप कर IAS बन गई यह लड़की

इंटरव्यू में सफलता के 9 टॉप टिप्स: नौकरी पक्की करने का आसान फॉर्मूला!

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज