NEET UG 2023: एनटीए ने जारी किया एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) 2023 का प्रमाणपत्र जारी कर दिया है. अभ्यर्थी एनटीए की आफिशियल वेबसाइट से अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

एजेकेशन डेस्क. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2023) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट  पर प्रमाण पत्र जारी किया है. अभ्यर्थी एनटीए की बेवसाइट पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रमाणपत्र
आगामी 7 मई को नीट यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनटीए की वेबसाइट लॉगिन कर अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालनी होगी।  

Latest Videos

ये भी पढ़ें. NEET 2023 : सफेद होगा Hindi-English लैंग्वेज का क्वेश्चन पेपर, उर्दू के बुकलेट का रंग होगा हरा, NTA की इंपॉर्टेंट नोटिस

18 लाख 72 हजार 341 अभ्यर्थी नीट 2023 में पंजीकृत
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 20323 (NEET UG 2023) परीक्षा रविवार 7 मई को दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा देने के लिए कुल 18 लाख 72 हजार 341 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। देश भर में कुल 499 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा देश के बाहर भी 7 शहरों में परीक्षा का आयोजन हो रहा है। एनटीए की ओर से परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गईं हैं।

ये भी पढ़ें. देशभर में AIIMS की स्थापना से बदला स्वास्थ्य क्षेत्र, स्थानीय भाषा में मेडिकल की पढ़ाई हुई आसान, मरीजों को नहीं जाना पड़ रहा महानगर

ऐसे करें नीट यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड
मेडिकल प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थी अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनटीए की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर होम पेज पर नीट यूजी 2023 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करें। इसके बाद आपका नीट यूजी 2023 का हॉल टिकट डिस्प्ले होने लगेगा। इसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसकी हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें।

नीट यूजी परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वर्जित
नीट यूजी परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना वर्जित होगा। कोई भी अभ्यर्थी ऐसी किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल आदि के साथ पकड़ा जाता है तो उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगाा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा में पुलिस की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रहेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM