
NEET 2025 Topper Avika Aggarwal Preparation Tips: NEET UG 2025 का रिजल्ट आते ही पूरे देश के मेडिकल छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस बार लड़कियों में दिल्ली की अविका अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 5 (AIR 5) हासिल की है। उन्होंने 720 में से 680 अंक लेकर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे शहर को गर्व से भर दिया है।
अविका अग्रवाल ने NEET UG टॉपर बनने के लिए स्कूल की पढ़ाई के साथ रेगुलर रिवीजन, NCERT बुक्स पर फोकस और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर तैयारी की। उनकी मेहनत और लगन का नतीजा है कि वे आज देश की महिला टॉपर बनी हैं।
अविका अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका अगला लक्ष्य है एम्स दिल्ली में एडमिशन लेना और MBBS करने के बाद मेडिकल रिसर्च के क्षेत्र में जाना। उन्होंने कहा, मैं रिसर्च में कुछ ऐसा करना चाहती हूं जिससे समाज को फायदा हो।
अविका ने NEET की तैयारी के लिए पढ़ाई का अपना तरीका भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हर टॉपिक को NCERT किताबों से कई बार रिवाइज किया और इसके साथ ही कोचिंग में मिले टेस्ट पेपर और मॉक टेस्ट को गंभीरता से लिया। इससे उन्हें परीक्षा पैटर्न को समझने और अपनी कमजोरियों पर काम करने में मदद मिली।
अविका का मानना है कि ध्यान भटकाने वाली चीजें सफलता में बड़ी रुकावट बनती हैं। इसलिए उन्होंने कुछ महीनों के लिए पूरी तरह सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। अविका कहती हैं, मैं हर दिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी और कोशिश करती थी कि जितना पढ़ूं, वो अच्छे से समझ भी आ जाए।
अविका अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, स्कूल और कोचिंग टीचर्स को देती हैं। उनका कहना है कि जब कभी वो थक जाती थीं या हताश होती थीं, तब इन लोगों ने उन्हें हमेशा मोटिवेट किया और सही मार्गदर्शन दिया।
1 हर रोज 6-8 घंटे की स्मार्ट स्टडी पर दिया फोकस।
2 NCERT की बुक्स को कई बार किया रिवीजन।
3 सोशल मीडिया से पूरी तरह बनाई दूरी।
4 मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर्स से पक्की की तैयारी।
5 स्कूल और कोचिंग टीचर्स की गाइडेंस को सबसे जरूरी माना।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi