
करियर डेस्क : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट (NEET PG Result 2023) का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी अपडेट्स आ रही है। इस एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स के रिजल्ट जल्द ही अनाउंस हो सकते हैं। रिजल्ट आने के बाद छात्र--छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी महीने के आखिरी-आखिरी तक रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। आइए जानते हैं किस तारीख तक नतीजों का ऐलान हो जाएगा...
कब आएगा नीट पीजी 2023 का रिजल्ट
इस साल 5 मार्च, 2023 को देशभर में कई परीक्षा केंद्रों पर यह एंट्रेस टेस्ट आयोजित हुआ। इस साल करीब 2.09 लाख कैंडिडेट्स ने नीट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। कुल 277 शहरों के 902 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। लाखों छात्र-छात्राएं अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नीट पीजी का रिजल्ट 31 मार्च 2023 तक आ जाएगा। छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट से पहले वे अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें। जिससे रिजल्ट के बाद उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने में किसी तरह की समस्या न आए।
नीट पीजी में निगेटिव मार्किंग
बता दें कि नीट पीजी 2023 में छात्रों को कुल 200 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन का जवाब देना था। हर सही जवाब पर उन्हें 4 अंक दिया जाएगा, वहीं एक भी जवाब गलत होने पर एक अंक काट लिया जाएगा। कैंडिडेट्स, जिनते भी अंक पाएंगे, उसके हिसाब से काउंसलिंग राउंड अलॉट की जाएगी। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
नीट पीजी 2023 का रिजल्ट इस तरह चेक करें
इसे भी पढ़ें
खुशखबरी : डाक विभाग में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, सैलरी 63,000 तक
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi