NEET PG 2024 Date: क्यों स्थगित हुई थी नीट पीजी परीक्षा, नई तारीख कब, NBE अध्यक्ष ने दी जानकारी

Published : Jun 25, 2024, 03:39 PM ISTUpdated : Jun 25, 2024, 03:43 PM IST
neet pg 2024 application form

सार

NEET PG 2024 Date: कैंसिल किये गये नीट पीजी 2024 की नई डेट को लेकर अपडेट सामने आई है। एनबीई के अध्यक्ष अभिजात शेठ ने कहा है कि एसओपी और प्रोटोकॉल की जल्द से जल्द समीक्षा की जाएगी और परीक्षा की तारीख अगले सप्ताह घोषित की जाएगी।

NEET PG 2024 Date: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 23 जून को होने वाली NEET PG 2024 परीक्षा स्थगित करने के कुछ दिनों बाद, नई तारीख को लेकर अपडेट सामने आया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के अध्यक्ष अभिजात शेठ के अनुसार एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा की जाएगी। और नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख अगले सप्ताह तक घोषित कर दी जाएगी। अभिजात शेठ ने ये अपडेट नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई एक समीक्षा बैठक के बाद दी।

परीक्षा से एक दिन पहले स्थगित कर दी गई थी नीट पीजी परीक्षा

बता दें कि 5 मई को आयोजित NEET-UG परीक्षा में कथित परीक्षा अनियमितताओं को लेकर बढ़ते विवाद के बाद सरकार ने NEET-PG 2024 परीक्षाएं भी परीक्षा से एक दिन पहले स्थगित कर दी थी।

क्यों स्थगित हुआ था NEET PG, दी जानकारी

अभिजात शेठ ने यह भी बताया कि नीट पीजी 2024 को स्थगित क्यों किया गया था। उन्होंने कहा कि ​​एनईईटी पीजी परीक्षा की अखंडता पर कभी भी संदेह में नहीं थी। पिछले सात वर्षों से इसका सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है। लेकिन हाल की घटनाओं के कारण, सरकार ने एक बार फिर यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया कि परीक्षा की पवित्रता और सुरक्षा बनाए रखी जानी चाहिए, इसलिए उन्होंने एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। अगले एक सप्ताह में नीट पीजी की तारीख घोषित कर दी जायेगी।

सिक्योरिटी के लिए थी सोशल मीडिया पर जारी सलाह

इसके अलावा सोशल मीडिया संदेशों और धोखेबाजों, चेतावनियों के खिलाफ जारी की गई सलाह पर उन्होंने कहा, यह सुरक्षा के लिए था। इसीलिए परीक्षा से पहले एसओपी प्रकाशित की। उन्होंने कहा सोशल मीडिया इन दिनों इतना व्यापक है कि कभी-कभी यह छात्रों को गलत संदेश देता है और हम चाहते थे कि छात्र सही रास्ते पर रहें।

ये भी पढ़ें

पेपर लीक कर संजीव मुखिया ने खुब की कमाई,स्टाम्प पेपर पर देता था गारंटी

7 स्पेसवॉक, 3 अंतरिक्ष यात्रा,शानदार है सुनीता विलियम्स की स्पेस जर्नी

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CUET UG 2026: आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, NTA ने छात्रों को किया अलर्ट
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल