SSC CGL 2024: 17727 वैकेंसी के लिए ssc.gov.in पर आवेदन शुरू, उम्र सीमा 32, मंथली सैलरी 1 लाख से अधिक

Published : Jun 25, 2024, 01:18 PM ISTUpdated : Jun 25, 2024, 01:20 PM IST
ssc gd result 2024

सार

SSC CGL 2024: एसएससी ने 17,727 रिक्तियों के लिए सीजीएल 2024 नोटिफिकेशन जारी की है। ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

SSC CGL 2024: स्टाफ सेलेक्शन कंमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (SSC CGL 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस साल कुल 17727 रिक्तियों पर योग्य व चयनित कैंडिडेट की भर्ती होगी। SSC CGL 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 24 जुलाई है। एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती से संबंधित जरूरी डिटेल्स नीचे चेक करें।

एसएससी सीजीएल 2024: इंपोर्टेंट डेट्स

आवेदन शुरू: 24 जून

आवेदन करने की लास्ट डेट: 24 जुलाई

फीस पेमेंट लास्ट डेट: 25 जुलाई

एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो: 10 से 11 अगस्त

टियर 1 परीक्षा की टेंटेटिव डेट: सितंबर-अक्टूबर 2024

टियर 2 परीक्षा की टेंटेटिव: दिसंबर, 2024

SSC CGL 2024: उम्र सीमा

एसएससी सीजीएल 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की पद के आधार पर आयु सीमा या तो 18-30 वर्ष, 20 से 30 वर्ष, 18-32 वर्ष या 18 से 27 वर्ष है। आयु सीमा निर्धारित करने की कट-ऑफ तारीख 1 अगस्त, 2024 होगी और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। पोस्ट के अनुसार शैक्षिक योग्यता अगल-अलग हैं। उम्मीदवार डिटेल नोटिफिकेशन में पोस्ट वाइज एजुकेशनल क्वालिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

SSC CGL 2024 Notification

SSC CGL 2024 Direct Link to Apply

SSC CGL 2024: फीस

SSC CGL2024 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। जबकि महिला उम्मीदवारों और आरक्षण कैटेगरी के कैंडिडेट जिसमें एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवार शामिल हैं, इनके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

SSC CGL 2024: सेलेक्शन प्रोसेस

एसएससी सीजीएल 2024 सेलेक्शन प्रोसेस के तहत कैंडिडेट को दो लेवल के कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम से गुजरना होगा। पहले चरण की परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट दूसरे चरण की परीक्षा देने के पात्र होंगे। दूसरे चरण की परीक्षा में सफल कैंडिडेट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड से गुजरेंगे। जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी। अधिसूचना में कंप्यूटर आधारित परीक्षा की के सिलेबस की भी पूरी जानकारी दी गई है।

SSC CGL 2024: परीक्षा में पास होने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स

परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क्स अनरिजर्वड कैटेगरी के लिए 30 प्रतिशत, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 25 प्रतिशत और अन्य सभी कैटेगरी के लिए 20 प्रतिशत हैं।

ये भी पढ़ें

7 स्पेसवॉक, 3 अंतरिक्ष यात्रा,शानदार है सुनीता विलियम्स की स्पेस जर्नी

पेपर लीक कर संजीव मुखिया ने खुब की कमाई,स्टाम्प पेपर पर देता था गारंटी

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CUET UG 2026: आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, NTA ने छात्रों को किया अलर्ट
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल