NEET PG 2024 Exam से एक दिन पहले NBEMS ने नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस का किया खुलासा

NEET PG 2024 परीक्षा से एक दिन पहले, NBEMS ने नॉर्मलाइजेशन प्रोसस पर नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया कि AIIMS-दिल्ली द्वारा उपयोग की जाने वाली प्रक्रिया को अपनाया गया है, जिसमें परसेंटाइल स्कोर का उपयोग किया जाता है।

NBEMS NEET PG normalization process in hindi: NEET PG 2024 परीक्षा से ठीक एक दिन पहले, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 10 अगस्त को एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में नीट परीक्षा के परिणाम की तैयारी के लिए अपनाई जाने वाली नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को समझाया गया है। NBEMS ने कहा कि उन्होंने वही प्रक्रिया अपनाई है जो एम्स-नई दिल्ली द्वारा विभिन्न परीक्षाओं में उपयोग की जाती है, जिसमें INI-CET और NEET PG 2024 शामिल हैं।

NBEMS ने बताया नीट पीजी रिजल्ट तैयार करने का नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस

Latest Videos

परसेंटाइल स्कोर के बारे में बताते हुए नोटिस में कहा गया है कि यह स्कोर उस प्रतिशत उम्मीदवारों को दर्शाता है जिन्होंने उस विशेष स्कोर से समान या कम अंक प्राप्त किए हैं। उदाहरण के लिए, जिस शिफ्ट में जो टॉपर होगा, उसका परसेंटाइल स्कोर 100 होगा। स्कोरिंग की इस पद्धति के अनुसार, हर पाली में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले का स्कोर 100 प्रतिशत होगा, भले ही उसने कितने भी कच्चे अंक हासिल किए हों। सबसे कम स्कोर का प्रतिशत उसी आधार पर तय होगा। इस पद्धति में 7 दशमलव स्थानों तक स्कोर की गणना की जाएगी ताकि स्कोर में बंचिंग और संबंधों को कम किया जा सके।

NEET PG 2024 normalisation procedure NBEMS details notice here

परसेंटाइल स्कोर क्या है?

परसेंटाइल स्कोर का मतलब है कि आपने उस परीक्षा में कितने प्रतिशत लोगों से बेहतर या उनके बराबर स्कोर किया है। उदाहरण के लिए, अगर आप एक शिफ्ट के टॉपर हैं, तो आपका परसेंटाइल स्कोर 100 होगा, यानी आपने बाकी सभी से ज्यादा स्कोर किया है। बाकी उम्मीदवारों के स्कोर को भी इसी तरह सबसे ज्यादा और सबसे कम अंकों के बीच के स्कोर को प्रतिशत में बदलकर दिखाया जाता है

NEET PG 2024 को स्थगित करने की याचिका खारिज करने के एक दिन बाद नोटिस

गौरतलब है कि ये नोटिस सुप्रीम कोर्ट द्वारा NEET PG 2024 को स्थगित करने की याचिका खारिज करने के एक दिन बाद जारी किया गया है। कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी कि 2 लाख से ज्यादा छात्रों के करियर को जोखिम में नहीं डाला जा सकता।

ये भी पढ़ें

NEET PG 2024: परीक्षा 11 अगस्त को, ले जाना न भूलें ये जरूरी डॉक्यूमेंट

NEET PG 2024 11 अगस्त को, 500 सेंटर पर 2.28 लाख कैंडिडेट देंगे एग्जाम

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'