NEET UG Exam 2023: देश के 499 शहरों में नीट यूजी की परीक्षा संपन्न, परीक्षा केंद्रों पर रहे कड़े इंतजाम

नीट यूजी की परीक्षा आज आयोजित की गई. देश के 499 शहरों में परीक्षा दो बजे 5.20 बजे तक चली। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की तैनाती के साथ पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

एजुकेशन डेस्क. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नीट यूजी 2023 की परीक्षा आज 2 बजे से 5:20 बजे तक आयोजित की गई। देश के 499 शहरों में परीक्षा कराई गई। मणिपुर में परीक्षा स्थगित रही। परीक्षार्थियों को 11 बजे से 1.30 बजे के बीच ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षा ऑफलाइन या पेन-पेपर बेस्ड रही ऐसे में परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका भरते समय विशेष सावधानी बरतनी पड़ी। 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 

नीट यूजी के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़े इंतजाम
नीट यूजी 2023 के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षार्थियों कोई भी बैग या दस्तावेज लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया. इससे कई परीक्षार्थियों को परेशानी भी हुई। परीक्षा केद्रों में सीसीटीवी की पूरी व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा सभी कक्षों में दो से तीन पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए थे। नकल संबंधी किसी भी तरह के दस्तावेज पाए जाने पर अभ्यर्थी की परीक्षा निरस्त करने की कड़ी चेतावनी दी गई थी।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Neet UG 2023: देश के 499 शहरों में कल होगी नीट यूजी की परीक्षा, एडमिट कार्ड के साथ फोटा आईडी लाना जरूरी

नीट परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट
नीट यूजी परीक्षा को लेकर एनटीए की ओर से विशेष सावधानियां बरती गई। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सभी शहरों में पुलिस प्रशासन की ओर से भी सतर्कता बरती गई। सभी केंद्रों पर पुलिस तैनात की गई थी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल पुलिस भी राउंड पर रही। कोई भी गड़बड़ी की सूचना पर तुरंत पुलिस केंद्र पर उपलब्ध रहे इसलिए ये इंतजाम किये गए थे।

ये भी पढ़ें. NEET 2023 : सफेद होगा Hindi-English लैंग्वेज का क्वेश्चन पेपर, उर्दू के बुकलेट का रंग होगा हरा, NTA की इंपॉर्टेंट नोटिस

उत्तर पुस्तिका सावधानी से भरने के दिए गए थे निर्देश
उत्तर पुस्तिका में नाम, रोलनंबर रीचेक जरूर करें नीट यूजी 2023 की परीक्षा में परीक्षार्थियों को डेढ़ बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा दो बजे से प्रारंभ हुई ऐसे में परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका में अपना नाम, रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारियों को सही से भरने के निर्देश दिए गए थे। जल्दबाजी में कई बार कॉलम में गलत जानकारी भरने पर भी सेलेक्शन नहीं हो पाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड