NEET UG Exam 2023 : गर्ल्स कैंडिडेट्स के अंडरगारमेंट्स चेक किए, कुर्ती उतारने के बाद दी एंट्री

Published : May 09, 2023, 11:46 AM ISTUpdated : May 09, 2023, 12:23 PM IST
neet ug

सार

नीट यूजी 2023 की परीक्षा देने गए कैंडिडेट्स ने सेंटर पर चेकिंग की तरीकों को लेकर नाराजगी जताई है। गर्ल्स कैंडिडेस्ट ने अंडरगारमेंट्स चेक करने और उतरवाने की कंप्लेन भी सोशल मीडिया के माध्यम से की है।

एजुकेशन डेस्क. नीट यूजी 2023 परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कड़े नियम और परीक्षा देने के संबंध में कैंडिडेट्स की तलाशी प्रक्रिया एक बार फिर सोशल मीडिया के निशाने पर है। नीट यूजी परीक्षा में एग्जाम सेंटर पर प्रवेश को लेकर बनाई गाइड लाइन के तहत कैंडिडेट्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। स्पेशली गर्ल्स कैंडिडेट्स को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। 

नीट यूजी 2023 की परीक्षा में तलाशी के दौरान महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ऐसे दो मामले आए जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर एनटीए की ओर से बनाई गई गाइ़डलाइन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। एग्जाम सेंटरों पर ली जाने वाली तलाशी के दौरान हो रही परेशानी और ऑक्वर्ड सिचुएशन को लेकर कैंडिडेट्स, पैरेंट्स और सोशल मीडिया यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। 

नीट यूजी 2023 एग्जाम एग्जाम सेंटर में एंटी से पहले चेकिंग के दौरान उनके कपड़े उतारकर चेक करने के साथ पहनावा बदलने  के लिए कहा गया। कुछ स्टूडेंट्स का कहना है कि एग्जाम सेंटर अथॉरिटी ने कैंडिडेट्स को अपने पैरेंट्स से कपड़े एक्सचेंज करने के लिए भी कहा।

मेडिकल एस्पिरेट्स की सोशल मीडिया पर कंप्लेन
कुछ कैंडिडेट्स ने सोशल मीडिया पर एनटीए की इस तलाशाी पॉलिसी को लेकर कंप्लेन दर्ज कराई है। इसके अलावा कई कैंडिडेट्स ने हायर अथॉरिटी से शिकायत करने की बात कही है। कई गर्ल्स कैंडिडेट्स का कहना है कि उन्हें जींस नहीं पहन कर जाने दिया गया तो उन्होंने मां से लेगीज चेंज की। इसके अलावा कुछ स्टूडेंट्स को आसपास दुकानों पर जाकर कपड़े खरीदने पड़े। 

अंडरगारमेंट्स चेक करने के साथ कुर्ती भी उतरवाई गई
कुछ गर्ल्स कैंडिडेट्स ने सोशल मीडिया जरिए एनटीए से कंप्लेन की है कि एग्जाम सेंटर पर चेकिंग के दौरान उनके अंडरगारमेंट्स चेक करने के साथ कुर्ती उतारने के बाद एंट्री दी गई. यह प्रोसेस बेहद शर्मिंदा करने वाला था। कैंडिडेट्स ने एनटीए के इन नियमों को हैरस करने वाला बताया है.

डॉक्टर कपल ने पोस्ट कर जताई नाराजगी
एक  डॉक्टर कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस प्रकार के नियम से कैंडिडेट्स को काफी दिक्कत होती है। इस प्रकार के क्रिटिकल एग्जाम के दौरान ऐसी शर्मिंदा करने वाली तलाशी प्रक्रिया से कैंडिडेस्ट मेंटली हैरस होते हैं। ऐसे में वह एग्जाम पर कैसे ध्यान दे पाएंगे। उन्होंने  इस संबंध में हायर अथॉरिटी से शिकायत करने की बात कही है.

एनटीए ने दी ये सफाई  
एनटीए ने इस मामले में सफाई देते हुए  कहा है कि कैंडिडेस्ट को ड्रेस कोड के संबंध में पहले ही निर्देश दे दिए गए थे। एनटीए की ओर से एग्जाम के नियमों को लेकर एग्जाम सेंटरों पर इंस्ट्रक्शंस जारी कर दिए गए थे। एग्जाम सेटंर पर अपने  स्तर तलाशी लेने के निर्देश दिए गए थे। 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और
ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे