एसएससी जीडी कांस्टेबल स्कोर कार्ड 2023 जारी, आयोग की वेबसाइट से करें डाउनलोड

Published : May 08, 2023, 08:28 PM IST
Board exam 2023 tips

सार

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 का स्कोर कार्ड 8 मई को जारी कर दिया गया है।अभ्यर्थी 23 मई तक आयोग की वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एनआईबी में सीएपीएफ, एसएसएफ और असम राइफल्स सिपाही में राइफलमैन में एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए स्कोर कार्ड जारी किया है। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। अभ्यर्थी अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज कर अपने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल स्कोर कार्ड की जांच कर सकते हैं। अंक 23 मई तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे.

परीक्षा के अंक अब आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर 8 मई को अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपने पंजीकरण संख्या और पंजीकृत पासवर्ड का प्रयोग कर 23 मई 2023 तक अपने अंकों की जांच कर उसकी हार्ड कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें. Bihar SI Recruitment 2023: बिहार में दरोगा भर्ती के 64 पद, अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन

एसएससी जीडी कांस्टेबल स्कोर कार्ड 2023 ssc.nic.in पर जारी

एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी 2023 का आयोजन 24 अप्रैल से 8 मई, 2023 तक किया गया था। एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 8 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया है। एसएससी जीडी सीबीटी एग्जाम के मार्क्स 8 मई 2023 को जारी की गई है।

अभ्यर्थी ऐसे करें अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ss..nic.in पर जाएं. इसके बाद वेब पेज पर स्कोरकार्ड का लिंक खोजें और फिर उसपर क्लिक करें। इसके बाद कॉलम में बिना किसी त्रुटि के पंजीकरण संख्या/ रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद सबमिट कर दें. इसके बाद कुछ ही पलों में आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर उपलब्ध होगा। इसके बाद स्कोरकार्ड को एक पीडीएफ फाइल के रूप में सेव करें और प्रिंट अपने पास रख लें।

SSC GD परिणाम 2022 8 अप्रैल को घोषित किए गए थे। जिन उम्मीदवारों ने GD कॉन्स्टेबल परीक्षा उत्तीर्ण की थी, उन्हें शारीरिक परीक्षा में शामिल होना था। ।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और