NHB Officers Recruitment 2023: जनरल मैनेजर से लेकर कई अधिकारी लेवल पर निकली भर्ती, जानिए कहां-कैसे करना है अप्लाई

नेशनल हाउसिंग बैंक ने मैनेजर और अन्य पदों पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। नेशनल हाउसिंग बैंक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 35 पदों को भरेगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2023 है। 

Ashutosh Pathak | Published : Jan 21, 2023 5:27 PM IST

करियर डेस्क। नेशनल हाउसिंग बैंक ने इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से मैनेजर और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नेशनल हाउसिंग बैंक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 35 पदों को भरेगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिसर पद के लिए नेशनल हाउसिंग बैंक की आधिकारिक वेबसाइट nhb.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2023 तक है। उम्मीदवार एलिजिबिलिटी, सेलेक्शन प्रॉसेस और दूसरी महत्वपूर्ण डिटेल्स के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें।

यहां देखें वैकेंसी डिटेल

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध डिटेल्ड नोटिफिकेशन यानी विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता यानी एकेडेमिक एलिजिबिलिटी और आयु सीमा यानी एज लिमिट को चेक कर सकते हैं।

सेलेक्शन प्रॉसेस कैसा है

उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन करने वाले और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने की स्थिति में स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से आवेदन पत्रों की शुरुआती जांच की जाएगी, जिससे इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने वाले योग्य उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जा सके।

फीस क्या रहेगी

आवेदन शुल्क यानी फीस एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिए 175 रुपए और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अलावा अन्य के लिए 850 रुपए है। अधिक जरूरी डिटेल के लिए उम्मीदवार नेशनल हाउसिंग बैंक की आधिकारिक साइट देख सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!