NHPC में निकली 361 अपरेंटिस पदों के लिए वैकेंसी, ऑनलाइन आवेदन शुरू, योग्यता समेत डिटेल यहां चेक करें

Published : Jul 11, 2025, 04:14 PM ISTUpdated : Jul 11, 2025, 04:18 PM IST
NHPC Apprentice Recruitment 2025

सार

NHPC Apprentice Recruitment 2025: NHPC ने 361 अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ITI अपरेंटिस के लिए आवेदन 11 जुलाई से 11 अगस्त तक nhpcindia.com पर कर सकते हैं। डिटेल नीचे चेक करें।

NHPC Apprentice Recruitment 2025: नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) की ओर से अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कुल वैकेंसी 361 है, जिसमें ग्रेजुएट अपरेंटिस, डिप्लोमा अपरेंटिस और आईटीआई अपरेंटिस सहित विभिन्न अपरेंटिस के रिक्त पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। NHPC Apprentice Bharti के लिए आवेदन करने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार एनएचपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई, 2025 से शुरू है। आवेदन करने की लास्ट डेट11 अगस्त, 2025 तक है। जानिए योग्यता समेत इस भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल्स।

NHPC Apprentice Bharti 2025: कितने पदों के लिए है वैकेंसी, सैलरी कितनी?

NHPC ने कुल 361 पद जारी किए हैं, जो तीन श्रेणियों ग्रेजुएट अपरेंटिस, डिप्लोमा अपरेंटिस और आईटीआई अपरेंटिस में बटा हुआ है। चयनित ग्रेजुएट अपरेंटिस को 15,000 रुपये मंथली स्टाइपेंड मिलेगा, जबकि डिप्लोमा अपरेंटिस को 13,500 रुपये प्रति माह पेमेंट किया जाएगा। वहीं आईटीआई अप्रेंटिस को हर महीने 12,000 रुपये स्टाइपेंड मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- Retirement Age India: भारत में कौन कब रिटायर होता है? सरकारी नौकरी, प्राइवेट सेक्टर और नेताओं की उम्र सीमा

NHPC Apprentice आवेदन के लिए योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के तहत अलग-अलग कैटेगरी के अप्रेंटिस पदों के लिए पात्रता मापदंड अलग-अलग है। ग्रेजुएट अप्रेंटिस उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीई, बीटेक या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। डिप्लोमा अप्रेंटिस के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा डिग्री जरूरी है। आईटीआई अप्रेंटिस के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकट होनी जरूरी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- UGC NET 2025 जून एग्जाम रिजल्ट कब आयेगा? फाइनल आंसर की जल्द, कहां-कैसे चेक करें

एनएचपीसी अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें

  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले एनएचपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर जाएं।
  • अब होमपेज पर, दिए गए भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • दिए गए स्थान पर जरूरी डिटेल भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • भरे गए सभी डिटेल एक बार अच्छी तरह से चेक कर लें और फिर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
  • कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले कर सुरक्षित रख लें।
  • आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स फॉर्म भरने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में डिटेल एलिजिबिलिटी और एजुकेशन क्वालिफिकेशन जरूर चेक कर लें। लास्ट डेट से पहले अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें।

NHPC Apprentice Recruitment 2025 Official Notification Direct Link Here

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?