UGC NET 2025 June Final Answer Key: यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट है। फाइनल आंसर की और रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जल्द होने की संभावना है। लेटेस्ट अपडेट और जरूरी डिटेल्स यहां पढ़ें।

UGC NET 2025 June Exam Result: यूजीसी नेट 2025 जून में आयोजित परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब बेसब्री से यूजीसी नेट फाइनल आंसर की और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। संभावना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही UGC NET जून सेशन की फाइनल आंसर की (UGC NET 2025 Final Answer Key) जारी कर सकती है। जिसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। हालांकि इस संबंध में एनटीए की ओर से अबतक कोई ऑफिशियल अपडेट समाने नहीं आई है। बता दें कि फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट तैयार होता है।

UGC NET जून प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने की आखिरी तारीख खत्म

UGC NET प्रोविजनल आंसर की NTA की ओर से 5 जुलाई 2025 को जारी की गई थी। इसके बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट को आपत्तियां दर्ज कराने का मौका 6 जुलाई से 8 जुलाई शाम 5 बजे तक मिला था। अब उन ऑब्जेक्शन का रिव्यू सब्जेक्ट एक्सपर्ट टीम कर रही है।

UGC NET फाइनल आंसर की कब आयेगी, रिजल्ट डेट

UGC NET प्रोविजनल आंसर की पर परीक्षा में शामिल कैंडिडेट द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों को एक-एक करके एक्सपर्ट कमेटी चेक करेगी। यदि किसी उत्तर को लेकर आपत्ति सही पाई जाती है, तो उस सवाल का जवाब अपडेट कर दिया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी और इसी के आधार पर UGC NET 2025 का रिजल्ट तैयार होगा।

ये भी पढ़ें- अंबानी बहू बनने से पहले की राधिका मर्चेंट को जानिए, इंस्पायरिंग जर्नी

UGC NET 2025 फाइनल आंसर की कैसे-कहां चेक करें?

UGC NET 2025 फाइनल आंसर जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट फाइनल आंसर की को UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आंसर की डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर “UGC NET June 2025 Final Answer Key” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें।
  • फाइनल आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • अब चाहें तो इस PDF को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • UGC NET 2025 जून परीक्षा में शामिल कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट और आंसर की से जुड़ी हर अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर के बच्चे कितने पढ़े-लिखे, क्या करते हैं सारा और अर्जुन