
NIACL AO Result 2025 Out: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) 2025 भर्ती के लिए फेस 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल Generalist और Specialist दोनों पोस्ट के उम्मीदवार अपने ऑनलाइन परीक्षा के नतीजे newindia.co.in पर चेक कर सकते हैं। फेज 1 परीक्षा 14 सितंबर 2025 को ऑनलाइन आयोजित की गई थी। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां भी उपलब्ध है, जिसपर क्लिक कर आप अपना रोलनंबर चेक कर सकते हैं।
NIACL AO Phase 1 Result Direct Link to Check here
ये भी पढ़ें- CTET 2025 नोटिफिकेशन जल्द, अभ्यर्थियों ने X पर चलाई मुहिम, जानें कब आएगा फॉर्म?
फेज 2 परीक्षा 29 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी। इस परीक्षा का कॉल लेटर भी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होने की संभावना है। एनआईएसीएल एओ फेज 2 परीक्षा में दो हिस्से होंगे। एक ऑब्जेक्टिव टेस्ट 200 मार्क्स के लिए और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट 30 मार्क्स के लिए। दोनों ही टेस्ट ऑनलाइन होंगे। डिस्क्रिप्टिव टेस्ट कंप्यूटर पर टाइपिंग के जरिए दिया जाएगा और ऑब्जेक्टिव टेस्ट के तुरंत बाद शुरू होगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए NIACL में कुल 550 स्केल 1 Administrative Officer की पोस्ट भरी जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट https://www.newindia.co.in पर नियमित रूप से अपडेट चेक करें ताकि कॉल लेटर और परीक्षा से संबंधित नई जानकारी से चूक न जाए।
ये भी पढ़ें- ICAI CA सितंबर रिजल्ट 2025: सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट कब और कैसे चेक करें?
रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन: इस पर खास ध्यान दें। लॉजिक और ग्राफ, चार्ट पढ़ने की प्रैक्टिस रोज करें।
जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश: रोज की खबरें पढ़ें, बैंकिंग और इंश्योरेंस से जुड़े अपडेट समझें। इंग्लिश वोकैब और ग्रामर की भी प्रैक्टिस करें।
डिस्क्रिप्टिव पेपर: निबंध और पत्र लिखने की तैयारी करें। टॉपिक बैंकिंग, इंश्योरेंस या करंट अफेयर्स से जुड़े हो सकते हैं। रोजाना कम से कम एक लिखें।