ICAI CA Final Result Update: ICAI CA सितंबर 2025 रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना है। जानिए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन कोर्स के छात्र रिजल्ट कहां और कैसे चेक कर सकते हैं। देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।

ICAI CA September Result 2025 Updates: आईसीएआई सीए सितंबर 2025 परीक्षा में शामिल कैंडिडेट को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि अभी तक ICAI CA September Result 2025 जारी नहीं किया गया है। इस साल फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा सितंबर में आयोजित हुई थी। छात्र जानना चाहते हैं कि रिजल्ट कब आएगा। संभावना है कि ICAI जल्द ही रिजल्ट की तारीख और समय आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर करेगा। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।

कब हुई थी ICAI CA September परीक्षा 2025?

फाइनल कोर्स की परीक्षा ग्रुप 1 और 2 की परीक्षा 3, 6 और 8 सितंबर तथा 10, 12 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी। वहीं, इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 4, 7 और 9 सितंबर और ग्रुप 2 के लिए 11, 13 और 15 सितंबर को हुई। फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 को आयोजित की गई।

ये भी पढ़ें- 3 साल में बना दी 21000 Cr की संपत्ति, क्या करते हैं अरविंद श्रीनिवास

ICAI CA September रिजल्ट 2025 कहां- कैसे चेक करें?

रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
  • होमपेज पर CA September 2025 Result लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगिनकरें।
  • लॉगिन करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट जरूर सुरक्षित रखें।

ICAI CA September Result 2025 जारी होने की टेंटेटिव डेट

अभी तक ICAI ने रिजल्ट की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CA सितंबर 2025 रिजल्ट संभवतः नवंबर की पहली सप्ताह में जारी हो सकता है। लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि ICAI की तरफ से नहीं आई है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट icai.org से ही जानकारी लें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

ये भी पढ़ें- ICAI CA Result 2025 Update: कब आयेगा सितंबर सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल रिजल्ट? यहां देखिए डेट