
भारतीय रेलवे बोर्ड ने हाल ही में लेवल-1 (पूर्व में ग्रुप D) पदों के लिए शैक्षिक योग्यता में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सिर्फ 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा, अगर उम्मीदवार के पास आईटीआई डिप्लोमा या समकक्ष प्रमाणपत्र है, तो वह भी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य होगा। इसके साथ ही, राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) भी मान्य होगा, जिसे राष्ट्रीय परिषद वोकैशनल ट्रेनिंग (NCVT) द्वारा जारी किया जाता है।
यह नया निर्णय पुराने नियमों से काफी अलग है। पहले तकनीकी विभागों के लिए 10वीं के साथ-साथ NAC या ITI डिप्लोमा होना अनिवार्य था। लेकिन अब बोर्ड ने शैक्षिक योग्यता में ढील दी है, जिससे उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया और अधिक सुलभ हो गई है। अब उन उम्मीदवारों को भी आवेदन करने का मौका मिलेगा, जिन्होंने केवल 10वीं की परीक्षा पास की है या जिनके पास आईटीआई या NAC जैसे समकक्ष प्रमाणपत्र हैं।
रेलवे बोर्ड ने 2 जनवरी को सभी रेलवे जोनों को इस संबंध में एक निर्देश जारी किया था, जिसमें यह स्पष्ट किया गया था कि भविष्य में सभी लेवल-1 पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास या ITI या समकक्ष प्रमाणपत्र या NAC होगा। यह बदलाव आगामी CEN (केंद्रीय रोजगार नोटिफिकेशन) में लागू होगा। भारतीय रेलवे में लेवल-1 पदों में सहायक, प्वाइंट्समैन और ट्रैक मेंटेनर जैसे पद शामिल हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में इन पदों के लिए लगभग 32,000 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 22 फरवरी 2025 तक चलेगी, जिससे लाखों उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका मिलेगा।
यह शैक्षिक योग्यता में बदलाव उन उम्मीदवारों के लिए राहत का कारण बन सकता है, जिनके पास तकनीकी शिक्षा या उच्च शैक्षिक योग्यता नहीं थी। अब वे भी इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेकर सरकारी नौकरी पाने का सपना साकार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! पंजाब PCS, CBSE, MPPSC में 690+ भर्तियां
अरविंद केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, इंजीनयरिंग ब्रांच और IIT कॅलेज