
एजुकेशन डेस्क. आयुर्वेद के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान आयुर्वेद विभाग की ओर से खुशखबरी है. प्रदेश के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय (DSRRAU) में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के 639 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. सहायक चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी विभाग की अधिकारिक साइट health.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2023 है.
आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई
डीएसआरआरएयू में अस्सिटेंट मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. 1 मई को भर्ती के लिए विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था. 31 मई आवेदन की अंतिम तिथि घोषित की गई है. आवेदन केवल ऑनलाइन ही लिया जाएगा. ऑफलाइन आवेदन का विकल्प नहीं होगा.
ये भी पढ़ें. गोवा से ही देश को दी तीन आयुर्वेद इंस्टीट्यूट्स की सौगात, पीएम बोले-आयुर्वेद पूरी दुनिया का मार्गदर्शक
किसी विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में स्नातक या समकक्ष होना अनिवार्य
डीएसआरआरएयू में अस्सिटेंट मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में स्नातक या समकक्ष होना चाहिए. इसके साथ वह संस्थान भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम 1970 के तहत मान्यता प्राप्त होना चाहिए. आवेदन के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के दौरान कमी पाए जाने पर आवेदन निरस्त हो सकता है. एएमओ पद के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
DSRRAU में भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
डीएसएसआरयू की आधिकारिक वेबसाइट dsrrau.info पर जाएं और होम पेज पर, डीएसआरआरएयू भर्ती या करियर के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद DSRRAU AMO Recruitment 2023 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और पात्रता की जांच करें और फिर आवेदन पत्र भरें. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र भरें.
हर वर्ग के लिए अलग आवेदन शुल्क
चयन प्रक्रिया का आधार
असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आधार भी राजस्थान आयुर्वेद विभाग की ओर से तय किया गया है. इन पदों पर अभ्यर्थियों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा.
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi