सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। विद्यार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं। इसके अलावा SMS के माध्यम से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
एजुकेशन डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम शनिवार 6 मई को जारी किया जा सकता है। ऐसे में विद्यार्थियों को रिजल्ट को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है। रिजल्ट कल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकता है।
खास बात है कि इस बार 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अपना रिजल्ट यूएमएनजी ऐप (UMNG) और डिजीलॉकर (Digilocker) पर भी देख सकेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम एसएमएस सेवा के जरिए भी देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें. CBSE Board Result 2023 : यूपी बोर्ड के बाद अब सीबीएसई पर नजर, जानें कब आएगा 10th-12th क्लास का रिजल्ट
सीबीएसई कक्षा 10, 12 का परिणाम ऐसे चेक करे
विद्यार्थी सबसे पहले सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें। क्लिक करते है कॉलम खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर और सेंटर नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आप यहां विषयवार अपना प्राप्तांक देख सकते हैं। इसके साथ ही यहां दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें. CBSE 10th 12th Result 2023 : 2020 के बाद से नहीं आई है टॉपर्स की लिस्ट, क्या इस बार सीबीएसई जारी करेगा?
SMS से चेक करें सीबीएसई रिजल्ट
सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10 और 12 का परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी विद्यार्थी आसानी से चेक कर सकते हैं। छात्र पहले अपने फोन पर SMS एप्लीकेशन पर जाएं और टाइप करें- cbse10 <स्पेस> रोल नंबर। इसके बाद CBSE की ओर से जारी फोन नंबर पर text भेज दें। कुछ ही पलों में बोर्ड की ओर से आपके फोन पर परिणाम भेज दिया जाएगा।
सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक चली थी। जबकि कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच संपन्न हुई थी। 10वीं कक्षा में कुल 21 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जबकि कक्षा 12 में 21 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।