SIHFW Recruitment 2023 : इस राज्य में सरकारी नौकरी की भरमार, 10 हजार पदों पर निकली भर्ती, इस डिग्री वाले करें अप्लाई

Published : Apr 27, 2023, 03:10 PM IST
jobs

सार

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास बेहतरीन मौका आया है। करीब 10,000 पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन की प्रक्रिया 5 मई, 2023 से शुरू होगी। उम्मीदवार के पास 4 जून, 2023 तक आवेदन करने का मौका रहेगा।

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari 2023) की तैयारी करने वालों के लिए सुनहरा और शानदार मौका आया है। करीब 10,000 पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्तियां राजस्थान राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान की तरफ से निकाली गई हैं। नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के पदों पर ये भर्तियां (Rajasthan SIHFW Bharti 2023) की जाएंगी। आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।

Rajasthan SIHFW Bharti 2023 वैकेंसी डिटेल्स

राजस्थान राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान की इस रिक्रूटमेंट के जरिए कुल 9,879 पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल पदों में से 7,020 पद नर्सिंग ऑफिसर के लिए है। वहीं, 2,859 पद फार्मासिस्ट के हैं। इससे जुड़ी बाकी डिटेल्स उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajswasthya.nic.in. पर विजिट कर पा सकते हैं।

SIHFW Bharti 2023 आवेदन की तारीख

करीब 10 हजार पदों पर होने वाली इस भर्ती की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन वैकेंसीज को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 मई, 2023 से शुरू होगी। इसी दिन से एप्लीकेशन लिंक भी एक्टिव कर दिया जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जून, 2023 है। आवेदन के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उसमें बताए गए तरीकों से फॉर्म भर सकते हैं।

SIHFW Recruitment 2023 फॉर्म कहां भरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया का नोटिस अभी जारी नहीं हुआ है। जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी। ताजा अपडेट्स के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। वैकेंसी का नोटिस जारी होने के बाद सिर्फ ऑनलाइन ही फॉर्म भरे जाएंगे। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट sihfwrajasthan.com. पर जाकर डिटेल्स देनी होगी। सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें

BARC में सरकारी नौकरी पाएं : 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई, अधिकतम उम्र 35 साल, सैलरी 56 हजार तक

 

दूरदर्शन भर्ती 2023 : प्रसार भारती में सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, 2 मई तक करें आवेदन

 

 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और