UP Board 10th Results 2023 : यूपी बोर्ड में गजब हो गया ! हाईस्कूल में 94% नंबर लाकर भी फेल हो गई छात्रा, आखिर ये कैसे हुआ

Published : Apr 26, 2023, 12:44 PM ISTUpdated : Apr 26, 2023, 12:45 PM IST
UP Board 10th Results 2023

सार

यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल, 2023 को जारी किया गया है। इस बार हाईस्कूल की एक छात्रा को 94 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं लेकिन रिजल्ट में वह फेल हो गई है। अब अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है।

करियर डेस्क : यूपी बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को जारी हुआ लेकिन गजब हो गया। कई स्टूडेंट्स ऐसे थे, जिनके नंबर तो अच्छे आए लेकिन रिजल्ट (UP Board 10th Results 2023) में उन्हें फेल दिखाया गया। इन्हीं में एक ऐसी छात्रा भी है, जो 10वीं क्लास में 94 प्रतिशत नंबर पाकर भी फेल हो गई। अब छात्रा के माता-पिता परेशान हैं और बेटी को पास कराने के लिए सीएम से न्याय की मांग कर रही हैं। बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 25 अप्रैल, 2023 को दोपहर 1.30 बजे जारी किया गया था।

यूपी बोर्ड में तो गजब हो गया

94 प्रतिशत नंबर पाकर हाईस्कूल में फेल होने वाली छात्रा का नाम भावना वर्मा है। वह अमेठी के शिवप्रताप इंटर कॉलेज की स्टूडेंट है। 10वीं में उसे 94 प्रतिशत यानी 402 नंबर मिले हैं। फिर भी वह फेल हो गई है। दरअसल, छात्रा को प्रैक्टिकल में 180 में सिर्फ 18 नंबर ही दिए गए हैं। इस वजह से बोर्ड ने उसे फेल कर दिया है। अब वह मानसिक रूप से परेशान है।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस बार कैसा रहा

इस बार यूपी बोर्ड 10वीं क्लास के रिजल्ट में 89.78 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। टॉपर्स को इस बार सरकार सम्मानित करेगी। टॉप-20 में जगह बनाने वाले छात्रों को ईनाम दिया जाएगा। उनके गांव तक पक्की सड़क सरकार बनवाएगी। इस सड़क का नाम छात्र के नाम पर ही रखा जाएगा। इसके साथ ही टॉपर्स को एक लाख रुपए और लैपटॉप भी दिया जाएगा।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में कितने छात्र थे

बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 31 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने दिया था। फरवरी-मार्च 2023 में परीक्षाएं हुई थी। करीब दो लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। 100 साल बाद यूपी बोर्ड ने इस बार सबसे जल्दी रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड भी बनाया है।

इसे भी पढ़ें

UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड इंटर में पास हुए बीजेपी के पूर्व विधायक लेकिन नंबर से हैं नाखुश,फिर से चेक करवाएंगे कॉपियां, जानें कैसे

 

UP Board Result 12th Topper: IAS बनना चाहते हैं इंटर टॉपर शुभ छापरा, पिता चलाते हैं फर्नीचर की दुकान

 

 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और