सार
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया गया है। बीजेपी के एक पूर्व विधायक ने भी एग्जाम पास किया है। 55 उम्र के नेताजी ने 12वीं की परीक्षा दी थी। वे अपने नंबर से खुश नहीं हैं।
करियर डेस्क : यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result 2023) मंगलवार दोपहर जारी कर दिया गया है। इस बार हाईस्कूल में 89.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि इंटर का रिजल्ट 75.52 प्रतिशत है। 12वीं क्लास में 83 परसेंट लड़कियां पास हुई हैं। जबकि लड़कों को पास प्रतिशत 69.34 है। इन्हीं में से एक हैं पूर्व विधायक पप्पू भरतौल...जिन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा में सेकेंड डिवीजन पास किया है। हालांकि, वे अपने नंबर से खुश नहीं हैं।
यूपी बोर्ड में नेता जी 2nd डिवीजन पास
बरेली से पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल को 12वीं में 2nd डिवीजन मिला है। वे अपने नंबर से खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि उन्हें और भी मार्क्स मिलने चाहिए थे। वे स्क्रूटनी के जरिए दोबारा से कॉपियां चेक करवाएंगे। इंटरमीडिएट के रिजल्ट में पूर्व विधायक के तीन सब्जेक्ट में नंबर कम हैं। इन्हीं सब्जेक्ट की कॉपी उन्होंने चेक करवाने की बात मीडिया से कही है।
कौन हैं पप्पू भरतौल
पप्पू भरतौल को साल 2017 में बीजेपी से विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था। बरेली के बिथरी चैनपुर से उन्होंने जीत भी हासिल की थी। हालांकि, 2022 में जो विधानसभा चुनाव हुए, उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था।
55 की उम्र में वकील बनना चाहते हैं पप्पू भरतौल
पप्पू भरतौल उस वक्त चर्चा में आए थे, जब वे अपनी से कम उम्र के बच्चों के साथ बोर्ड की परीक्षा दे रहे थे। एग्जाम देते वक्त ही उन्होंने कहा था कि वे वकील बनना चाहते हैं। पप्पू भरतौल का कहना है कि वकील बनकर वे आर्थिक तौर पर कमजोरों की मदद करना चाहते हैं। उन्हें वकालत की पढ़ाई करनी थी, इसलिए 12वीं की परीक्षा पास करनी जरूरी थी। यही कारण था कि उन्होंने इस उम्र में 12वीं का एग्जाम दिया है और पास भी हुए हैं।
इसे भी पढ़ें
UP Board Result 12th Topper: IAS बनना चाहते हैं इंटर टॉपर शुभ छापरा, पिता चलाते हैं फर्नीचर की दुकान