AP Inter Result 2023 : आंध्र प्रदेश बोर्ड क्लास 12th का रिजल्ट चेक करने की Direct Link, देखें टॉपर्स की लिस्ट

Published : Apr 26, 2023, 05:28 PM ISTUpdated : Apr 26, 2023, 06:03 PM IST
AP Inter Results 2023

सार

आंध्रप्रदेश इंटर बोर्ड में इस साल 10,03,990 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। फर्स्ट ईयर में 4.84 लाख और सेकेंड ईयर में 5.19 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। पहले साल की परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल तक, दूसरे साल की परीक्षा 16 मार्च से 4 अप्रैल तक हुई थी।

करियर डेस्क : आंध्र प्रदेश इंटर के छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। थोड़ी देर में एपी इंटर 1st- 2nd ईयर का रिजल्ट (AP Inter Result 2023) जारी हो जाएगा। 10,03,990 लाख छात्रों का रिजल्ट एक साथ आधिकारिक वेबसाइट results.apcfss.in और bie.ap.gov.in पर जारी किया जाएगा। छात्र इन्हीं वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि रिजल्ट 26 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

आंध्र प्रदेश बोर्ड क्लास 12th का रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर देखें

  • results.apcfss.in
  • bie.ap.gov.in
  • examresults.nic.in
  • manabadi.co.in

AP Inter Result 2023 इस आसान स्टेप्स से चेक करें

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट apcfss.in या bie.ap.gov.in पर जाएं.
  • AP Class 12 Results 2023 लिंक पर टैप करें.
  • अब नया पेज ओपन हो जाएगा.
  • नए पेज में अपना नाम, रोल नंबर और बाकी की डिटेल्स भर दें.
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपकी मार्कशीट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • इसे चेक कर लें और इसका एक प्रिंटआउट भी रख लें.

Andhra Pradesh Board Class 12th Result 2023 पासिंग मार्क्स

आंध्र प्रदेश बोर्ड क्लास 12th में जिन छात्रों के मार्क्स हर सब्जेक्ट में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत आए हैं, वे पास माने जाएंगे। वहीं, इससे कम नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स फेल हैं। किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

AP Inter Result 2023 कितने छात्रों ने दी थी एपी बोर्ड इंटर की परीक्षा

आंध्रप्रदेश इंटर बोर्ड में इस साल 10,03,990 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। फर्स्ट ईयर में 4.84 लाख और सेकेंड ईयर में 5.19 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। पहले साल की परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल, 2023 तक और दूसरे साल की परीक्षा 16 मार्च से 4 अप्रैल तक हुई थी।

इसे भी पढ़ें

CBSE Board Result 2023 : यूपी बोर्ड के बाद अब सीबीएसई पर नजर, जानें कब आएगा 10th-12th क्लास का रिजल्ट

 

CBSE 10th 12th Result 2023 : 2020 के बाद से नहीं आई है टॉपर्स की लिस्ट, क्या इस बार सीबीएसई जारी करेगा?

 

 

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए