
SBI PO Bharti 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (SBI Bank PO) बनने का सपना देख रहे कैंडिडेट के लिए बड़ी अपडेट है। बता दें कि SBI PO भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई को खत्म हो रही है। आवेदन करने के इच्छुक, योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से समय खत्म होने से पहले अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। SBI की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 541 PO पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इनमें से 500 पद रेगुलर हैं, जबकि 41 पद बैकलॉग के अंतर्गत आते हैं। सैलरी की बात करें तो SBI PO की सैलरी 55 हजार रुपए मंथली तक मिलती है, साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ बनने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री होनी जरूरी है। इस समय फाइनल ईयर या लास्ट सेमेस्टर में के छात्र भी इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। लेकिन शर्त यह है कि इंटरव्यू के समय यानी 30 सितंबर 2025 से पहले अपना ग्रेजुएशन पूरा हो जाना चाहिए, क्यों अपनो संबंधित डिग्री सर्टिफिकेट जमा करना पड़ेगा। डुअल डिग्री प्रोग्राम में पढ़ रहे छात्रों के लिए भी यह शर्त लागू है। बता दें कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी प्रोफेशनल डिग्रियों वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
ये भी पढ़ें- हिंदी मीडियम स्टूडेंट, मैथ्स में फेल…फिर बना IAS, इस टॉपर से रचाई शादी
SBI PO 2025 भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 अप्रैल 2025 तक न्यूनतम 21 साल और अधिकत्तम 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहि। हालांकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
SBI PO 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने वापले जनरल, EWS और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है। जबकि SC, ST और PWBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। वह आवेदन फॉर्म बिल्कुल फ्री भर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- NMC का बड़ा फैसला: मेडिकल स्टूडेंट्स की शिकायतों के लिए बनेगा 3-लेवल सिस्टम
SBI PO 2025 भर्ती में चयन तीन चरणों में होती है। पहला प्रीलिम्स परीक्षा, दूसरा चरण मेंस परीक्षा और तीसरा व अंतिम चरण होता है साइकोमेट्रिक टेस्ट, इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज। जारी नोटिफिकेशन में दिए गए टेंटेटिव डेट के अनुसार प्रीलिम्स एग्जाम जुलाई से अगस्त 2025 के बीच आयोजित होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते में जारी होंगे। और रिजल्ट की घोषणा अगस्त से सितंबर के बीच होगी। SBI PO 2025 मेंस एग्जाम की बात करें तो यह सितंबर 2025 में होगा। एडमिट कार्ड अगस्त से सितंबर के बीच मिलेंगे। रिजल्ट की घोषणा सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना है। फाइनल स्टेज में इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज राउंड का आयोजन अक्टूबर या नवंबर में होगा। जबकि SBI PO 2025 फाइनल रिजल्ट की घोषणा नवंबर या दिसंबर में किया जाएगा।
SBI PO 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं लेकिन अबतक नहीं किया तो अब भी समय है। बिना देर किए ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं, नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स करके ऑनलाइन फॉर्म भरके प्रोसेस पूरा करें। आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है-
SBI PO 2025 Direct Link to Apply