कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की Answer Key, यहां चेक करें डिटेल्स

कर्मचारी चयन आयोग ने चैलेंज विंडो यानी आपत्ति विंडो को भी खोल दिया है। यह 25 फरवरी 2023 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार जारी की गई उत्तर कुंजी के खिलाफ प्रति प्रश्न/ उत्तर चुनौती के लिए 100 रुपये का भुगतान करके आपत्तियां उठा सकते हैं। 

करियर डेस्क। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कांस्टेबल जीडी ऑन्सर की 2022 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार जो सीएपीएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में एसएसएफ, राइफलमैन (जीडी) और एनसीबी परीक्षा 2022 में सिपाही के लिए उपस्थित हुए हैं, वे कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से अस्थायी उत्तर कुंजी यानी ऑन्सर की डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग ने चैलेंज विंडो यानी आपत्ति विंडो को भी खोल दिया है। यह 25 फरवरी 2023 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार जारी की गई उत्तर कुंजी के खिलाफ प्रति प्रश्न/ उत्तर चुनौती के लिए 100 रुपये का भुगतान करके आपत्तियां उठा सकते हैं। 25 फरवरी 2023 को शाम 5 बजे के बाद प्राप्त आवेदन पर किसी भी विचार नहीं किया जाएगा। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके ऑन्सर की डाउनलोड की जा सकती है।

Latest Videos

एसएससी कांस्टेबल जीडी ऑन्सर की 2022 कैसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए एसएससी जीडी उत्तर कुंजी 2022 लिंक पर क्लिक करें।

यहां उम्मीदवार लॉग-इन डिटेल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑन्सर की दिखाई देगी। कार्ड चेक करें और डाउनलोड कर लें।

आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने बीते जनवरी महीने में कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। चयन प्रक्रिया के अगले चरणों में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा। 

संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया ई-समन लेटर

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने व्यक्तित्व परीक्षण यानी पर्सनाल्टी टेस्ट के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 ई-समन पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख और वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, फेज 2 पर्सनाल्टी टेस्ट के लिए ई-समन लेटर जारी कर दिया गया है। फेज 2 पर्सनाल्टी टेस्ट 918 उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया गया है। इन उम्मीदवारों का पर्सनाल्टी टेस्ट यानी व्यक्तित्व परीक्षण 13 मार्च से 21 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इन 918 उम्मीदवारों का ई-समन लेटर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts