अमेरिका में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, अब वीजा के लिए 1 साल पहले कर सकते हैं अप्लाई

अमेरिका में पढ़ाई करने जाने वाले छात्र अब एक साल पहले वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि वीजा मिलने के बाद वे यूएस नहीं जा सकते क्योंकि उन्हें पढ़ाई की शुरूआत से सिर्फ 30 दिन पहले ही अमेरिका में एंट्री मिल सकेगी।

 

Student VISA For US. अमेरिका में पढ़ाई करने जाने वाले छात्र अब एक साल पहले वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि वीजा मिलने के बाद वे यूएस नहीं जा सकते क्योंकि उन्हें पढ़ाई की शुरूआत से सिर्फ 30 दिन पहले ही एंट्री मिल सकोगी। छात्रों की सुविधा के लिए यह नियम लागू किया जा रहा है कि वे कोर्स शुरू होने से 1 साल पहले ही वीजा के लिए अप्लाई कर पाएंगे। अमेरिका के कांसुलर मामलों के ब्यूरो ने यह घोषणा की है कि अब एफ और एम कैटेगरी के स्टूडेंट कोर्स की अवधि शुरू होन से 365 दिन पहले भी वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऐसा स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए किया गया है क्योंकि अमेरिका के कई सेंटर्स पर वेटिंग टाइम करीब 300 दिनों तक का होता है।

ब्यूरो ने ट्वीट कर दी जानकारी

Latest Videos

अमेरिका के कांसुलर मामलों के ब्यूरो ने ट्वीट किया है कि एफ और एम कैटेगरी के स्टूडेंट्स अब आई-20 सत्र की शुरूआत की तारीख से 365 दिन पहले वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इससे वीजा के लिए स्टूडेंट्स को अधिक टाइम मिल जाएगा। हालांकि यह क्लियर किया गया है कि भले ही वीजा उन्हें पहले मिल जाएगा लेकिन अमेरिका में प्रवेश की अनुमति कोर्स की शुरूआत से सिर्फ 30 दिन पहले ही मिल पाएगी। इससे पहले वीजा रहते हुए भी स्टूडेंट्स को अमेरिका में एंट्री नहीं मिल पाएगी। वहीं अमेरिकी यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने वाले स्टूडेंट्स वीजा इंटरव्यू 120 दिन पहले भी शेड्यूल कर सकते हैं।

 

 

इस साल से ज्यादा छात्र कर रहे अप्लाई

मुंबई में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के कांसुलर प्रमुख जॉन बल्लार्ड के अनुसार- अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास इस साल भारतीय छात्रों से रिकॉर्ड संख्या में वीजा एप्लिकेशन की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं अमेरिका भी वीजा एप्लिकेशन के बैकलॉग को कम करने की कोशिश कर रहा, जिसकी वजह से नए तरीके से काम किया जा रहा है। अमेरिका ने यह भी ऐलान किया है कि भारत के वीजा एप्लिकेशन अब दूसरे देशों से भी किए जा सकते हैं। इसके लिए दूतावास कांसुलर स्टाफ की संख्या बढ़ाने पर भी काम कर रहा है। इसके साथ ही पहली बार अप्लाई करने वालों के लिए स्पेशल इंटरव्यू आयोजित करने की योजना भी बनाई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में अमेरिकी मिशन ने जनवरी तक 2,50,000 से ज्यादा बी1 और बी2 अप्वाइंटमेंट जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें

PSEB Class 12 Exam 2023 : यहां परीक्षा से पहले लीक हुआ 12वीं का इंग्लिश पेपर, रद्द हुआ एग्जाम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi